Maharashtra Budget : महाराष्ट्र की Devendra Fadnavis सरकार ने 10 मार्च को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar Maharashtra Budget) का बजट भाषण लगभग 70 मिनट तक चला, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार ने वादा किया था कि सत्ता में वापस आने पर लाडकी बहिन योजना के तहत मिलने वाली राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी और किसानों को लोन के जाल से मुक्त कराया जाएगा। लेकिन राज्य के बजट में इस पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
आज के बजट में क्या-क्या रहा खास!
विकसित भारत – विकसित महाराष्ट्र
महाराष्ट्र अब रुकेगा नहीं, विकास अब थमेगा नहीं!
• आदिवासी विभाग के लिए 21,495 करोड़ रुपये का बजट
• 45 लाख कृषि पंपों को मुफ्त बिजली दी जाएगी
• “लाडकी बहन” योजना के लिए 36,000 करोड़ रुपये का प्रावधान pic.twitter.com/bEDtpTsqxS— महाराष्ट्र सूचना केंद्र (@MahaMicHindi) March 10, 2025