Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 2, 2025

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को फ्री में पेट भर खाना खिलाएगी अडानी ग्रुप

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को फ्री में पेट भर खाना खिलाने का काम अदाणी ग्रुप करने वाली है। अडानी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर ये महा प्रसाद सेवा शुरू करेगा। Adani Group के इस पहल से महाकुंभ में करोड़ो श्रद्धालुओं को मुफ़्त में खाना मिलने वाला है। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने वाला है। यह महाकुंभ 144 साल बाद लगने जा रहा है। ऐसे में यह खास कुंभ होगा और इसमें होने वाले शाही स्नान में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने वाला है।

महाकुंभ में अडानी ग्रुप शुरू करेगी महाप्रसाद सेवा

महाकुंभ के आयोजन के लिए यूपी सरकार की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही है। लेकिन कुंभ में लगने वाली भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को लोगों की सेवा के उद्देश्य से धार्मिक संस्थान इस्कॉन के साथ मिलकर प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ में ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का फैसला किया है। इस ‘महाप्रसाद सेवा’ के जरिए अदाणी ग्रुप (Adani Group Mahakumbh) महाकुंभ में आए लाखों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा। जिसके लिए अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदाणी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से भी मुलाकात की।

महाकुंभ है सेवा की तपोभूमि – गौतम अडानी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है। जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है। यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में हम इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरंभ कर रहे हैं। जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निः शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। गौतम अदाणी ने आगे कहा कि इस संदर्भ में गुरुवार को इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिल कर सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ। अपनी पोस्ट के अंत में गौतम अदाणी ने लिखा कि सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है. सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है। (Maha Prasad by Adani in Mahakumbh)

50 लाख श्रद्धालुओं को खिलाएंगे खाना

महाकुंभ में 50 लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा का संचालन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस्कॉन ने मेला क्षेत्र और उसके बाहर महाप्रसाद बनाने के लिए दो किचन तैयार किए हैं और महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद सेवा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी। इस सेवा में 2,500 वालंटियर योगदान देंगे। कुंभ मेले में दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए गोल्फ कार्ट की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच गीता सार की 5 लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी। महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग आएंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे।

Latest News

Popular Videos