Home Header News Mahakumbh Magh Purnima Snan जारी, वॉर रूम में सीएम योगी भी डटे

Mahakumbh Magh Purnima Snan जारी, वॉर रूम में सीएम योगी भी डटे

228
0
SHARE
Mahakumbh Magh Purnima Snan
 
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में बुधवार को माघी पूर्णिमा का स्नान है। श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। बड़े पैमाने पर लोग प्रयागराज में मौजूद है। इस वजह से सरकार और प्रशासन दोनों के लिए ही व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चला पाना और साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखना एक चुनौती बनी हुई है। इसका कारण यह भी है कि मौनी अमावस्या के स्नान पर महाकुंभ में मची भगदड़ ने पूरे देश को दहला दिया था। इसके साथ ही महाकुंभ और आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भयंकर जाम भी लगा हुआ है और श्रद्धालुओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से माघ पूर्णिमा के मौके पर महाकुंभ को नो व्हीकल जोन बनाया गया है और अन्य व्यवस्थाओं पर भी खास नजर रखी जा रही है।

Mahakumbh Magh Purnima Snan, सुबह 4 बजे से सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, वॉर रूम से निगरानी

माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान बुधवार तड़के से शुरू हो गया है। यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु यातायात, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों के बीच एकत्रित हुए हैं। बता दें कि माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ ही महीने भर चलने वाला कल्पवास भी खत्म हो जाएगा और करीब 10 लाख कल्पवासी महाकुंभ से विदा होने लगेंगे। ऐसे में प्रशासन ने सभी कल्पवासियों से ट्रैफिक रूल फॉलो करने और सिर्फ अधिकृत पार्किंग एरिया का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है। माघी पूर्णिमा स्नान के चलते सीएम योगी खुद अपने ऑफिस में बने वॉर रूम से व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा अंतिम अमृत स्नान

सुबह से ही स्नान शुरू होने के बाद से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। लाखों तीर्थयात्री संगम नोज की ओर जा रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए इस भव्य धार्मिक आयोजन के बाद से अब तक 45 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम अमृत स्नान के साथ होगा। Mahakumbh Magh Purnima Snan