Mahakumbh Magh Purnima Snan जारी, वॉर रूम में सीएम योगी भी डटे
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में बुधवार को माघी पूर्णिमा का स्नान है। श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। बड़े पैमाने पर लोग प्रयागराज में मौजूद है। इस वजह से सरकार और प्रशासन दोनों के लिए ही व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चला पाना और साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखना एक चुनौती बनी हुई है। इसका कारण यह भी है कि मौनी अमावस्या के स्नान पर महाकुंभ में मची भगदड़ ने पूरे देश को दहला दिया था। इसके साथ ही महाकुंभ और आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भयंकर जाम भी लगा हुआ है और श्रद्धालुओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से माघ पूर्णिमा के मौके पर महाकुंभ को नो व्हीकल जोन बनाया गया है और अन्य व्यवस्थाओं पर भी खास नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का प्रात: 4 बजे से ही वॉर रूम में अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।@UPGovt पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधार… pic.twitter.com/Y4iZzrPmwz
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 12, 2025