Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ के रास्तों में जाम से त्राहिमाम के बीच सीएम मोहन यादव की बड़ी अपील
महाकुंभ को लेकर एमपी-यूपी बॉर्डर पर भीषण जाम है। रीवा के चाकघाट स्थित बॉर्डर पर करीब 10000 गाड़ियां हैं। इसके साथ ही सतना और कटनी में भी गाड़ियां कई जगहों पर फंसी हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन की टीम श्रद्धालुओं को मदद पहुंचाने में जुटी है। इस बीच सड़के पैक होती जा रही हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी लोगों से जाम खत्म होने तक वहां नहीं जाने की अपील की है। Mahakumbh 2025, Devotees face traffic jam, many stuck for hours.
प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है…
मैं स्वयं भी त्रिवेणी संगम में स्नान करके आया हूँ। मध्यप्रदेश से लगे सभी क्षेत्रों में खासकर रीवांचल में श्रद्धालुओं के आने से आवागमन में दबाव बना हुआ है।
प्रदेश सरकार ने इन सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी एवं अन्य… pic.twitter.com/RUhgN0GUan
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2025