Maha Kumbh: Adani-ISKCON volunteers distribute Mahaprasad to devotees stuck in traffic
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिससे शहर की सड़कें पूरी तरह जाम रही। कई प्रमुख रास्तों पर 10-12 किलोमीटर तक का लंबा जाम लगा रहा। फिलहाल जाम से कुछ राहत जरूर है लेकिन जब श्रद्धालु जाम में फंसे थे तब इनकी मदद करने के लिए अडानी फाउंडेशन आगे आया।
अडानी-इस्कॉन का सेवाभाव, जाम में फंसे लोगों को भोजन वितरित
नजदीकी शहरों से प्रयागराज पहुंचने में सामान्य समय से 3 से 4 गुना ज्यादा वक्त लग रहा है। भीषण जाम में फंसे श्रद्धालुओं की मदद के लिए अडानी समूह और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के स्वयंसेवकों ने महाप्रसाद वितरण शुरू किया है। स्वयंसेवक पुलिसकर्मियों को भी भंडारे का महाप्रसाद दिया गया, जो भारी भीड़ को संभालने में जुटे हुए हैं।
महाकुंभ मेला खत्म होने तक जारी रहेगा अडानी का महाप्रसाद सेवा
अडानी-इस्कॉन की यह महाप्रसाद सेवा मेले के समापन यानी 26 फरवरी तक जारी रहेगी। इस सेवा में लगभग 2,500 स्वयंसेवक लगे हुए हैं, जो हर दिन हजारों श्रद्धालुओं को खाना खिला रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महा कुंभ मेले में अब तक 47 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। संगम घाट जाने वाले मार्ग पूरी तरह जाम रहे। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बीते तीन दिनों में लगभग 15 लाख वाहन प्रयागराज में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा है।