Home Header News महाकुंभ में महापाप! टेलीग्राम पर बिक रही है नहाती लड़कियों की फोटोज

महाकुंभ में महापाप! टेलीग्राम पर बिक रही है नहाती लड़कियों की फोटोज

801
0
SHARE
Makar Sankranti crowd at Maha Kumbh 2025 -PTI Photo
 
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु गंगा में पवित्र स्नान के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस दौरान महिलाओं की निजता का उल्लंघन होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टेलीग्राम चैनल्स पर महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने की अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जो न केवल उनके सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर खतरे का कारण बन रहे हैं। Mahakumbh Telegram

महिलाओं के नहाने या कपड़े बदलते हुए वीडियो और तस्वीरें कर रहे पोस्ट

कुछ सोशल मीडिया पेज और टेलीग्राम चैनल्स महिलाओं के स्नान करते हुए या कपड़े बदलते हुए वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। ये वीडियो विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान बनाए गए हैं और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाकुंभ से संबंधित हैं, जबकि इनमें से कई वीडियो पुराने हैं और प्रयागराज महाकुंभ से संबंधित नहीं हैं। कुछ वीडियो में महिलाएं नदी किनारे स्नान कर रही होती हैं। जो उनकी पूरी तरह से अनुमति के बिना रिकॉर्ड किए गए हैं। इन वीडियो को अन्य अश्लील सामग्री को बढ़ावा देने वाले फेसबुक पेजों पर शेयर किया जा रहा है, जहां ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन लगाए जाते हैं।

महिलाओं के निजी पल बेचे जा रहे हैं

इन चैनलों तक पहुंचने के लिए पैसे भी वसूले जा रहे हैं। जो ₹1999 से ₹3000 तक है। यह स्पष्ट रूप से महिलाओं की निजता का उल्लंघन है और यह गलत तरीके से निजी और संवेदनशील सामग्री को बेचने की कोशिश हो रही है। यह एक गंभीर मुद्दा है कि एक धार्मिक आयोजन के दौरान महिलाओं की अश्लील सामग्री का व्यापार किया जा रहा है। इस प्रकार के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने चाहिए।