app-store-logo
play-store-logo
December 24, 2025

Christmas पर लखनऊ में होगी सख्त कार्रवाई: बिना लाइसेंस पार्टी करने वालों को नहीं बख्शेगा प्रशासन

The CSR Journal Magazine
लखनऊ में क्रिसमस के त्योहार को लेकर प्रशासन ने पहले ही कड़ा रुख अपना लिया है। बार, होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना लाइसेंस शराब परोसना अपराध होगा और किसी भी उल्लंघन की सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें और उल्लंघन करने वाले स्थानों पर तुरंत कार्रवाई करें।

शहर में क्रिसमस का खास उत्साह

नए साल के आगमन से पहले क्रिसमस का उत्साह लखनऊ के प्रमुख इलाकों में देखने को मिलता है। हजरतगंज, गोमतीनगर, अलीगंज और आशियाना जैसे इलाकों में देर रात तक लोग सड़कों पर निकलते हैं और बाजारों तथा रेस्टोरेंट्स में रौनक रहती है।

बार और मॉडल शॉप्स को समय पालन के निर्देश

आबकारी विभाग ने गोमतीनगर के समिट बिल्डिंग समेत अन्य जगहों पर स्थित बड़ी संख्या में बार और मॉडल शॉप्स को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय से अधिक शराब की बिक्री न करें। लाइसेंस धारकों को ही तय समय तक शराब बेचने की अनुमति होगी।

थीम पार्टियों और सुरक्षा इंतजाम

क्रिसमस पर कई बार और रेस्टोरेंट्स में विशेष म्यूज़िक नाइट, डीजे सेट, लाइव बैंड और थीम पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन ने आयोजकों से कहा है कि वे अपने स्थान की क्षमता के अनुसार ही लोगों को आमंत्रित करें। जरूरत से ज्यादा भीड़ होने पर भगदड़ की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए भीड़ प्रबंधन के लिए हर स्थान का प्रबंध तंत्र जिम्मेदार होगा।

पुलिस की बढ़ी सतर्कता और सुरक्षा उपाय

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है। प्रधानमंत्री के शहर दौरे के चलते सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है। प्रमुख इलाकों में पैदल गश्त और पिकेट ड्यूटी बढ़ाई गई है।

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी

चर्चों और प्रमुख माल क्षेत्रों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती होगी। कुछ स्थानों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी ताकि आयोजनों के दौरान कोई चूक न हो।

ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्थाएं

भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। हजरतगंज और गोमतीनगर में डायवर्जन और अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। माल और रेस्टोरेंट्स के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि देर रात तक भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

अधिकारियों का संदेश

प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि क्रिसमस की रात को सुरक्षा, समयपालन और भीड़ प्रबंधन पर कोई समझौता नहीं होगा। बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले, भीड़ प्रबंधन में लापरवाही करने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos