एल एंड टी के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन (SN Subrahmanyan) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक पहले (International Women Day) घोषणा की है कि कंपनी में काम करने वाली महिलाएं पीरियड्स (Menstrual Leave) के दिनों में एक दिन की छुट्टी ले सकेंगी। इस कंपनी में 60000 कर्मचारियों में महिला कर्मचारी लगभग 9 प्रतिशत हैं। उनके इस फैसले से लगभग 5 हजार महिलाओं को फायदा मिलेगा। हम आपको बता दें कि एल एंड टी के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन (L&T Chairman SN Subrahmanyan) ने कुछ दिनों पहले कहा था कि कर्मचारियों को एक हफ्ते में 90 घंटे काम करनी चाहिए। उन्होंने इतना तक कह दिया था कि कोई पति घर में अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकता है।
L&T Chairman SN Subrahmanyan Menstrual Leave पांच हजार से ज्यादा महिलाओं को मिलेगी राहत
एस एन सुब्रमण्यम के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, एल एंड टी के चेयरमैन ने अब एक ऐसा फैसला लिया है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक पहले (International Women Day) उन्होंने घोषणा की है कि पैरेंट ग्रुप की कंपनी में काम करने वाली महिलाएं पीरियड्स (Menstrual Leave) के दिनों में एक दिन की छुट्टी ले सकेंगी। Larsen & Toubro (L&T) Chairman and Managing Director SN Subrahmanyan Menstrual Leave News
इन राज्यों में दी जाती है पीरियड्स लीव
L&T कंपनी में काम करने वाली महिलाओं के लिए यह एक बड़ी राहत भरी खबर है। इस कंपनी में 60,000 कर्मचारियों में महिला कर्मचारी लगभग 9 प्रतिशत हैं। उनके इस फैसले से लगभग 5 हजार महिलाओं को फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि कई राज्यों में प्राइवेट और सरकारी, दोनों क्षेत्रों में महिलाओं को पीरियड्स लीव दी जाती है। बिहार, केरल, सिक्किम, ओडिशा जैसे राज्यों में महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में छुट्टी दी जाती है। कर्नाटक में भी प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के साल में छह दिन पीरियड्स लीव देने पर विचार किया जा रहा है।
Actress Alia Bhatt marked a special milestone this festive season by hosting her first-ever Christmas celebration at her new six-storey residence, the iconic Krishna...
Bangladesh is writing a new definition of protest movements. It seems that protests and demonstrations also mean looting in India’s neighbouring country! Following the...