Lok Sabha Election 2024 Voting Updates – लोकसभा चुनाव 2024 का रण शुरू हो चुका है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से पहले चरण का मतदान हो रहा है, जिसमें देश की 102 सीटें दांव पर हैं। जैसे ही सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिए। आम जनता में Voting को लेकर जबरदस्त उत्साह है। Election Commission ने भी Voters को Voting Booth पर लाने के लिए बहुत ख़ास तैयारी की है। वोटर्स को इलेक्शन बूथ पर कोई परेशानी ना हो इसके लिए ECI ने बूथ पर सुविधाओं का इंतज़ाम किया है। Corporate Social Responsibility यानी CSR की मदद से पोलिंग बूथ पर कई विशेष इंतज़ाम किये गए है।
इलेक्शन बूथ पर सीएसआर से मिलती है ये सुविधाएं
सीएसआर फंड की मदद से मतदान केंद्रों को ना सिर्फ सजाया गया है बल्कि आम जनता को जो भी सुविधाएं मिल रही है वो भी CSR Fund से ही किया जा रहा है। इलेक्शन कमीशन वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करती है। अब इस प्रयास में देश की निजी और सरकारी Corporates Companies आगे आयी है। कई ऐसे मामलों में लालफीताशाही की वजह से वोटर्स को जिला निर्वाचन अधिकारी सुविधाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं मुहैया नहीं करा पाते ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी सुविधाओं के लिए CSR Fund की डिमांड करते है और फ़ौरन ही ये डिमांड पूरी कर सीएसआर की मदद से वोटिंग केंद्र पर टॉयलेट्स, जनरेटर, बुजुर्गों के आने और उन्हें ले जाने के लिए गाडी, पीने का पानी जैसी बेसिक सुविधाएं दी जाती है।
सीएसआर से मिले इलेक्शन बूथ पर इन सुविधाओं का लाभ उठायें, वोट जरूर करें
Lok Sabha Election 2024 में सीएसआर से मिले इलेक्शन बूथ पर इन सुविधाओं का आप लाभ उठायें और वोट जरूर करें। यदि किसी मतदाता के पास चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी वह अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) नहीं है तो भी इन 12 अन्य पहचान पत्रों की लिस्ट देख लें। जिसका उपयोग कर आप अपना वोट डाल सकते हैं।
वोट करने के लिए ये हैं वैकल्पिक ID Card
-आधार कार्ड
-मनरेगा जाब कार्ड
-बैंकों,डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक
-श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेंस
– पैन कार्ड
– एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड