app-store-logo
play-store-logo
December 25, 2025

Parliament Security: संसद परिसर में Smart Watch और Smart Glasses पर सख्ती

The CSR Journal Magazine
संसद की सुरक्षा और सांसदों की गोपनीयता को और मजबूत करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने बड़ा कदम उठाया है। सचिवालय ने सभी सांसदों को संसद परिसर के भीतर Smart Spectacles, Pen Camera और Smart Watch जैसे आधुनिक डिजिटल उपकरणों के इस्तेमाल से बचने की सख्त सलाह दी है। यह निर्देश संसद की गरिमा, सुरक्षा व्यवस्था और संसदीय कार्यवाही की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

Advanced Digital Device से गोपनीयता को खतरा

लोकसभा की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि आज के दौर में बाजार में कई ऐसे Advanced Digital Devices उपलब्ध हैं, जिनमें छिपी हुई रिकॉर्डिंग और निगरानी की क्षमता होती है। इनका गलत इस्तेमाल सांसदों की निजी बातचीत, बैठकों और संवेदनशील चर्चाओं की गोपनीयता को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही यह संसदीय विशेषाधिकार यानी Parliamentary Privileges का गंभीर उल्लंघन भी माना जाएगा। सचिवालय ने अपने निर्देश में साफ तौर पर कहा है कि Smart Glasses, Pen Camera और Smart Watches जैसे उपकरणों का उपयोग इस तरह से किया जा सकता है, जिससे संसद की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ऐसे डिवाइस बिना किसी को बताए ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो संसद जैसी संवेदनशील जगह के लिए खतरा बन सकता है।

Parliament Estate में उपकरणों के इस्तेमाल से बचने की अपील

लोकसभा सचिवालय ने सांसदों से अनुरोध किया है कि वे Parliament Estate यानी संसद परिसर के किसी भी हिस्से में इन डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल न करें। खास तौर पर उन जगहों पर जहां बैठकें, चर्चा या अनौपचारिक बातचीत होती है, वहां ऐसी तकनीक का इस्तेमाल दूसरों की प्राइवेसी के लिए जोखिम पैदा कर सकता है। सचिवालय का कहना है कि संसद सिर्फ कानून बनाने की जगह नहीं है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण मंच है। ऐसे में यहां होने वाली हर चर्चा और गतिविधि की गोपनीयता बनाए रखना सभी सांसदों की जिम्मेदारी है। Digital Security और Privacy Protection को ध्यान में रखते हुए यह सलाह दी गई है।

पहले से मौजूद नियमों की याद दिलाई गई

सूत्रों के अनुसार, यह कोई नया नियम नहीं है, बल्कि पहले से मौजूद सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़े निर्देशों को दोबारा याद दिलाया गया है। तेजी से बदलती तकनीक और छोटे-छोटे Recording Devices की बढ़ती उपलब्धता को देखते हुए सचिवालय ने सतर्कता बढ़ाने की जरूरत बताई है। लोकसभा सचिवालय ने उम्मीद जताई है कि सभी सांसद इस सलाह का पालन करेंगे और संसद की गरिमा, सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने में सहयोग करेंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos