app-store-logo
play-store-logo
November 17, 2025

Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र लाड़की बहन योजना की e-KYC के लिए सिर्फ दो दिन बचे, 18 नवंबर आखिरी तारीख!

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहन योजना (Ladki Bahin Yojana) की ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख अब बस दो दिन दूर है। सरकार ने सभी महिला लाभार्थियों के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया है, ताकि योजना का लाभ आगे भी लगातार मिलता रहे। मंत्री आदिती तटकरे ने घोषणा की है कि जिसकी ई-KYC पूरी नहीं होगी, उसके खातों में आगे की किस्तें रुक सकती हैं। इसलिए सभी महिला लाभार्थियों से अपील है कि 18 नवंबर 2025 से पहले अपनी ई-KYC जरूर पूरी करें।

Maharashtra Ladki Bahin Yojana: क्या है अहम बात?

e-KYC की आख़िरी तारीख: 18 नवंबर 2025
अभी भी हजारों महिलाएं हैं जिनकी KYC बाकी है
सरकार ने कहा है कि समय रहते KYC न होने पर लाभ रुक सकता है
प्रक्रिया बिल्कुल आसान है और घर बैठे मोबाइल से भी की जा सकती है
सरकार का कहना है कि पिछले दो महीनों में अधिकांश लाभार्थियों ने अपनी KYC पूरी कर ली है, लेकिन कुछ महिलाएं अब भी बाकी हैं। इसलिए ये आख़िरी मौका बताया जा रहा है। Last Two Days for eKYC Maharashtra Ladki Bahin Yojana

e-KYC of Ladki Bahin Yojana: कहां और कैसे करनी है?

ई-KYC करने के लिए महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा: https://ladakibahin.maharashtra.gov.in. सरल भाषा में इसकी पूरी प्रक्रिया इस तरह है।
स्टेप-बाय-स्टेप ई-KYC प्रक्रिया (आसान भाषा में)
1. वेबसाइट खोलें
अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर वेबसाइट खोलें:ladakibahin.maharashtra.gov.in
2. होमपेज पर e-KYC बैनर देखें
पेज खुलते ही आपको e-KYC का बड़ा बैनर दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करें।
3. आधार नंबर डालें
अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा (Captcha) भरना है।
नीचे बने Send OTP बटन पर क्लिक करें।
4. OTP डालें
आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर एक OTP आएगा।
उसे दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
5. सिस्टम बताएगा—KYC हुई या नहीं
अगर आपकी KYC पहले से हो चुकी है, तो स्क्रीन पर संदेश आएगा:
e-KYC पहले ही पूरी हो चुकी है
अगर KYC नहीं हुई है, तो आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
6. पति या पिता का आधार नंबर दर्ज करें
अगला स्टेप में आपको पति या पिता का आधार नंबर डालना होगा।
फिर से OTP आएगा। उसे दर्ज कर Submit करें।
7. जाति श्रेणी चुनें और घोषणा (Declaration) भरें
यहां आपको दो महत्वपूर्ण घोषणाएं करनी होंगी—
परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी स्थायी नौकरी में नहीं है और न ही पेंशन लेता है।
परिवार में सिर्फ एक विवाहित और एक अविवाहित महिला ही योजना का लाभ ले रही है।
चेक बॉक्स पर टिक करें और Submit करें।
8. KYC पूरी — Success संदेश
आखिर में आपकी स्क्रीन पर संदेश आएगा:
Success – आपकी e-KYC सफलतापूर्वक पूरी हो गई है

Last Two Days for eKYC Maharashtra Ladki Bahin Yojana: ई-KYC क्यों जरूरी है?

सरकार ने स्पष्ट कहा है कि
KYC न करने पर आगे की किस्तें रुक सकती हैं
लाभार्थी सूची अपडेट रखने के लिए प्रक्रिया जरूरी है
इसका उद्देश्य है कि केवल सही पात्र महिलाओं को ही आर्थिक सहायता मिले। चूंकि अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, सभी लाभार्थी महिलाएं जल्द से जल्द अपनी ई-KYC प्रक्रिया पूरी कर लें। इससे वे आगे भी लाड़की बहन योजना का लाभ नियमित रूप से प्राप्त कर सकेंगी।

Latest News

Popular Videos