Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के तहत महिलाओं को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। महिला और बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने घोषणा की है कि सितंबर महीने की ₹1500 रुपये की सम्मान निधि का वितरण 10 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। अगले दो से तीन दिनों में यह राशि सभी पात्र महिलाओं के आधार लिंक्ड बैंक खातों में जमा हो जाएगी।
क्या है लाडकी बहन योजना? What is Ladki Bahin Yojana
Ladki Bahin Yojana महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। अगस्त तक सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को यह राशि भेज चुकी थी, लेकिन सितंबर की किस्त देरी से आने के कारण महिलाओं को इसका इंतजार था। अब अदिती तटकरे की घोषणा के बाद महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के कब आएंगे खाते में पैसे
मंत्री अदिती तटकरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि 10 अक्टूबर से वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले दो-तीन दिनों में सभी पात्र महिलाओं के खाते में यह पैसा जमा हो जाएगा। यह पैसा DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे बैंक खातों में आएगा। महिलाओं को यह किस्त दिवाली से पहले मिल रही है, जिससे उनका त्योहार और भी मीठा हो जाएगा। मंत्री तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना महिला सशक्तिकरण की एक निरंतर क्रांति है। पात्र लाभार्थियों के खातों में सितंबर महीने का सन्मान निधी (सम्मान राशि) वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ई-केवाईसी अनिवार्य, वरना रुक सकता है लाभ
सरकार ने महिलाओं से E-KYC (Electronic Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर ई-केवाईसी की सुविधा दी गई है। महिलाओं को अपने आधार नंबर और पति या पिता के आधार नंबर से सत्यापन करना होगा। यह प्रक्रिया अगले दो महीनों के भीतर पूरी करनी होगी। जो महिलाएं समय पर केवाईसी नहीं करेंगी, उनका लाभ रोक दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के अंतर्गत ध्यान देने योग्य बातें
सितंबर की ₹1500 राशि 10 अक्टूबर से जमा होना शुरू होगी। केवल वही महिलाएं लाभ लेंगी जिनकी E-KYC पूरी है। पैसा सीधे आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में आएगा। वेबसाइट: https://ladakibahin.maharashtra.gov.in.‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Yojana)’ महाराष्ट्र सरकार की महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। अब सितंबर की किस्त जारी होने के बाद लाखों महिलाएं राहत महसूस कर रही हैं। यह योजना न सिर्फ आर्थिक मदद दे रही है, बल्कि राज्य में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The recent operational meltdown at IndiGo—India's dominant airline—offers a revealing glimpse into the structural vulnerabilities embedded within Indian democracy. When over 2,500 flights vanished...
Maharashtra is gearing up for a major digital overhaul of its policing system, with the state confirming that its new AI-enabled crime investigation platform,...