Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 23, 2025

कटरा से श्रीनगर अब सिर्फ 3 घंटे में, वंदे भारत से सफर होगा तेज और आसान

The CSR Journal Magazine
जम्मू और कश्मीर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब कटरा से श्रीनगर (Katra to Srinagar Railway) की दूरी मात्र तीन घंटे में तय की जा सकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के इस रूट पर संचालन से यात्रियों को कई घंटों की बचत होगी और यात्रा सुगम व सुविधाजनक हो जाएगी।

वंदे भारत के संचालन से सफर होगा तेज

वर्तमान में कटरा से श्रीनगर सड़क मार्ग से यात्रा करने में करीब 6-7 घंटे लगते हैं, लेकिन Udhampur–Srinagar–Baramula Rail Link (USBRL) परियोजना के तहत कटरा से श्रीनगर तक रेल मार्ग चालू होने के बाद यह सफर 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। शुरुआत में कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। अभी श्रीनगर से संगलदान तक ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन संगलदान से कटरा तक रेल लाइन शुरू होने के बाद इन ट्रेनों को कटरा तक विस्तारित किया जा सकेगा।

USBRL परियोजना का सफर और विकास

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत पिछले कुछ वर्षों में कई महत्वपूर्ण रेल सेक्शन शुरू किए गए हैं:
2009: काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू
2013: 18 किमी लंबा बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन चालू
2014: 25 किमी ऊधमपुर-कटरा सेक्शन शुरू
2023: बनिहाल से संगलदान रेल सेवा शुरू
अब संगलदान से कटरा तक का रेल मार्ग भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिससे कटरा से श्रीनगर की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।
चिनाब ब्रिज: दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज इस परियोजना के तहत बना चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज है, जो रेल यात्रियों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। सुरंगों, पुलों और खूबसूरत घाटियों से होकर गुजरती यह रेल यात्रा यात्रियों के लिए यादगार सफर साबित होगी।
जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत के संचालन से जम्मू-कश्मीर के लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।

Latest News

Popular Videos