पाकिस्तान के आतंकी संगठन Jaish-e-Mohammed (JeM) ने अब महिलाओं को आतंक के रास्ते पर लाने की नई रणनीति शुरू कर दी है। संगठन ने महिलाओं की भर्ती के लिए online jihad training course शुरू किया है, जिसकी निगरानी खुद आतंकी सरगना Masood Azhar की बहनें कर रही हैं। इस कोर्स की फीस 500 Pakistani Rupees रखी गई है, जिसे आतंकी गतिविधियों में खर्च किया जाएगा।
तुफ़त अल-मुमिनात” नाम से शुरू हुआ Online Course
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जैश का यह ‘Tuhfat-ul-Muminat’ नाम का कोर्स हर दिन 40 मिनट की online classes आयोजित की जा रही हैं, जिन्हें मसूद अजहर की दो बहनें Saadia Azhar और Samaira Azhar खुद संचालित कर रही हैं। इन क्लासेस के जरिये महिलाओं को “इस्लाम और जिहाद में महिला की भूमिका” समझाने का प्रचार किया जा रहा है। इस कोर्स का असली उद्देश्य Jaish’s Women Brigade – Jamaat-ul-Muminat के लिए भर्ती और fund collection है। हर प्रतिभागी से 500 पाकिस्तानी रुपये शुल्क लिया जा रहा है। ये राशि terror financing के रूप में जैश की गतिविधियों में उपयोग की जाएगी। प्रतिभागियों से online forms भी भरवाए जा रहे हैं, ताकि उनकी पूरी जानकारी संगठन के पास रहे।


