Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 20, 2025

Jeet Adani Wedding: जीत की शादी पर गौतम अडानी ने खोल दिया खजाना, दान किए 10 हजार करोड़ रुपए

The CSR Journal Magazine
Jeet Adani Wedding: देश के दूसरे सबसे बड़े कारोबारी अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी शुक्रवार (7 फरवरी) को दिवा शाह के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर गौतम अडानी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की।  ये राशि स्वास्थ्य सेवा, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी। ये रकम किफायती और विश्वस्तरीय हॉस्पिटल और स्कूल के निर्माण के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार करने के उद्देश्य से स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा।

अहमदाबाद में पारंपरिक जैन रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ Jeet Adani Wedding

अडानी परिवार की ये पहल समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। Jeet Adani Wedding एक निजी समारोह में संपन्न हुआ, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शादी के सभी कार्यक्रम शांतिग्राम अहमदाबाद में पारंपरिक जैन रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित किए गए। अडानी परिवार ने इस शादी को भव्य बनाने के बजाय सादगीपूर्ण बनाए रखने को प्राथमिकता दी। इस समारोह में किसी भी बॉलीवुड स्टार, उद्योगपति या राजनेता को आमंत्रित नहीं किया गया था। Adani Foundation

Gautam Adani ने शादी की तस्वीरें शेयर कर मांगा आशीर्वाद

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और अपने शुभचिंतकों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने लिखा, “सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. ये एक छोटा और बेहद निजी समारोह था इसलिए हम चाहकर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं।” अडानी के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं।

अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं जीत अडानी

जीत अडानी वर्तमान में अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं जो समूह के एयरपोर्ट बिजनेस का संचालन करने वाली प्रमुख कंपनी है। उन्होंने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और 2019 में अडानी समूह के CFO कार्यालय से अपने करियर की शुरुआत की थी। दूसरी ओर दिवा शाह प्रसिद्ध हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह “सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड” के सह-मालिक हैं और मुंबई और सूरत में उनका व्यापक हीरा बिजनेस है।

Latest News

Popular Videos