Forest Bathing: जापानी संस्कृति और तकनीक ने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी काम करने की शैली, जीवनशैली और तकनीकी इनोवेशन्स ने कई क्षेत्रों में क्रांति ला दी है। इन्हीं में से एक है शिनरिन-योकू तकनीक (Shinrin-Yoku Technique)। फॉरेस्ट बाथिंग का मतलब जंगल में नहाना नहीं है। फॉरेस्ट बाथिंग प्रकृति में शांत रहने और जंगल का अनुभव करने की एक जापानी प्रथा है। जापान में इसे ‘शिनरिन योकू’ (Shinrin-Yoku Technique) के नाम से भी जाना जाता है।
पिछले एक साल से Cancer से जूझ रही Princess Of Wales-Kate Middleton ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो जंगलों के बीच खड़ी होकर आसमान की तरफ देख रही हैं। प्रिंसेस केट की यह तस्वीर फॉरेस्ट बाथिंग की तरफ इशारा करती है। प्रिंसेस केट अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी और हीलिंग के बारे में बात करती नजर आती हैं।
Kate Middleton, Princess of Wales, announces she is in remission from cancer. pic.twitter.com/QeBsIvP3Zg
— Pop Base (@PopBase) January 14, 2025