app-store-logo
play-store-logo
October 6, 2025

Pahalgam Attack Mastermind: TRF चीफ सज्जाद गुल की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने खोला आतंक का नेटवर्क

The CSR Journal Magazine
जम्मू-कश्मीर में  22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरान इलाके में कुछ आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत हो गई। हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सनसनी फैला दी थी। इस हमले में TRF (The Resistance Front) सक्रिय था, जिसके मास्टरमाइंड सज्जाद गुल के खिलाफ अब पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। श्रीनगर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी तीन मंजिला इमारत को जब्त कर लिया, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।यह कदम आतंकवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है।

आतंकी की संपत्ति जब्त TRF को भारी झटका”

श्रीनगर पुलिस ने टीआरएफ फाउंडर और नामी आतंकी सज्जाद गुल की तीन मंजिला इमारत को जब्त कर लिया है। यह इमारत रोज़ एवेन्यू, एचएमटी स्थित 15 मरला भूमि पर बनी हुई थी, और इसे सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख के नाम से दर्ज किया गया था। यह कार्रवाई परिमपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के तहत की गई और यूएपीए की धारा 25 के अंतर्गत संपत्ति को प्रशासन के कब्जे में लिया गया।

TRF फाउंडर पर पुलिस का बड़ा एक्शन

टीआरएफ चीफ के खिलाफ यह कार्रवाई संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई। पुलिस जांच में पता चला कि सज्जाद गुल आतंकवाद को बढ़ावा देने, देश विरोधी प्रचार करने, और ऑनलाइन व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार के खिलाफ असंतोष फैलाने में शामिल रहा है।

आर्थिक नेटवर्क को किया कमजोर

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, कुर्क की गई संपत्ति TRF के वित्तीय नेटवर्क को कमजोर करने और आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद को रोकने के उद्देश्य से है। सज्जाद गुल सीमा पार से आतंक फैलाने वाले संगठनों से जुड़े हुए थे और उनके स्थानीय समर्थक भी गतिविधियों में शामिल थे।इस संपत्ति पर कार्रवाई परिमपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी (FIR) के आधार पर की गई है। यह कदम गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम – UAPA की धारा 25 के अंतर्गत उठाया गया, जो अधिकारियों को अधिकार देता है कि वे उन संपत्तियों को जब्त करें जो आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की गई हों या हो सकती हों।

पुलिस की रणनीति का हिस्सा

श्रीनगर पुलिस ने कहा कि यह केवल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में एक रणनीतिक कदम है। अधिकारियों का कहना है, “हमारा उद्देश्य सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि उनके नेटवर्क और आर्थिक आधार को भी समाप्त करना है, ताकि भविष्य में आतंकवादी गतिविधियों को रोका जा सके।इस कार्रवाई के जरिए श्रीनगर पुलिस और सरकार ने सख्त संदेश दिया गया है कि आतंकवाद को फलने-फूलने में मदद रने वालों को कानूनी कार्रवाई झेलनी होगी. उनकी अवैध संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी. 

TRF और सज्जाद गुल का कनेक्शन

 TRF जम्मू-कश्मीर में सक्रिय एक खतरनाक आतंकवादी संगठन है। सज्जाद गुल इसके प्रमुख सदस्य हैं और कई हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। कुर्क की गई संपत्ति उनके व्यक्तिगत और संगठनात्मक आर्थिक स्रोत को प्रभावित करेगी।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे संगठनों के खिलाफ निगरानी और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि राज्य में आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जा सके।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos