app-store-logo
play-store-logo
August 22, 2025

गाज़ा में शरणार्थी शिविर बने स्कूल पर इस्राइली हमला, 25 की मौत 

The CSR Journal Magazine
गाज़ा शहर के दाराज इलाके में एक स्कूल पर इज़राइली हवाई हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यह स्कूल बेघर हुए लोगों का सहारा बना हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बमबारी से परेशान कई परिवार ठहरे हुए थे। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार तड़के इस हमले की जानकारी दी है। चश्मदीदों और स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक, हमले में मारी गई महिलाओं और बच्चों की लाशें बुरी तरह झुलसी हुई थीं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को गाज़ा पट्टी में इस्राइली हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए। इनमें एक स्कूल में मारे गए 25 लोग शामिल हैं। स्कूल को आश्रय स्थल बना दिया गया था। गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइल के जवाबी हमले में लगभग 54,000 फलस्तीनी मारे गए हैं। मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।
गाज़ा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आपातकालीन सेवा के प्रमुख फहमी अवद ने बताया कि उत्तरी गाज़ा में स्कूल पर हमले में 55 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। स्कूल पर तीन बार हमला किया गया। हमला उस वक्त किया गया, जब लोग सो रहे थे। इससे उनके सामान में आग लग गई।

77 फीसद गाज़ा पर इजराइल का कंट्रोल

गाज़ा मीडिया ऑफिस का कहना है कि इज़राइली सेना ने गाज़ा के लगभग 77 फीसद हिस्से पर कब्जा कर लिया है, या तो जमीनी सेना की मौजूदगी से या लोगों को खाली कराने के आदेश और बमबारी के ज़रिए। वहीं, दूसरी तरफ गाज़ा तेज़ी से भुखमरी की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि, इंटरनेशनल दबाव और भुखमरी की वॉर्निंग के बाद इज़राइल ने हाल ही में मानवीय सहायता पर लगी रोक में ढील दी है। लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि इज़राइल पूरे गाज़ा पर कंट्रोल रखेगा।

गाज़ा में डराने वाला मौतों का आंकड़ा

गाज़ा में अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बड़ी तादाद में नागरिक शामिल हैं। 20 लाख की आबादी वाले गाज़ा के कई नागरिक अब विस्थापित हो चुके हैं। नेतन्याहू ने कहा है कि वह तब तक इस जंग को खत्म नहीं करने वाले हैं, जब तक हमास अपने हथियार नहीं डाल देता है।

युद्धविराम समाप्त करने के बाद इस्राइल ने फिर शुरू किए हमले

हमास के साथ युद्धविराम समाप्त करने के बाद मार्च में इस्राइल ने हमले फिर से शुरू कर दिए थे। इस्राइल ने दोहराया कि वह गाज़ा पर नियंत्रण करने और हमास के खात्मे या हथियार डालने तक लड़ाई जारी रखेगा। इस्राइल ने कहा था कि वह तब तक नहीं रुकेगा, जब तक हमास 7 अक्तूबर, 2023 को हुए हमले में बचे हुए 58 बंधकों को वापस नहीं कर देता। माना जा रहा है कि इनमें से एक तिहाई ही जीवित बचे होंगे।

इस्राइली सेना ने कहा उग्रवादी कैम्प को बनाया निशाना

इस्राइली सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर एक उग्रवादी कमांड और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया। इसका इस्तेमाल हमास और इस्लामिक जिहादी हमलों के लिए खुफिया जानकारी जुटाने के लिए करते थे। इस्राइल ने नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराया, क्योंकि यह आवासीय क्षेत्रों में काम करता है। ग़ाज़ा शहर के शिफा अस्पताल के मुताबिक, एक घर पर एक अलग हमले में एक ही परिवार के 15 सदस्यों की मौत हो गई, जिसमें पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। हमास के नेतृत्व वाले लड़ाकों ने 7 अक्तूबर के हमले में लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। इस दौरान 251 लोगों का अपहरण कर लिया गया था।

Latest News

Popular Videos