Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 25, 2025

IPL 2025 Umpire Salary: आईपीएल में अंपायर को कितनी मिलती है सैलरी?

IPL 2025 Umpire Salary: इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ी करोड़ों रुपयों की कमाई करते हैं। लेकिन एक मैच और एक सीजन में अंपायरिंग करने के लिए अंपायर को कितने पैसे मिलते हैं? ये सवाल तो जरूर आपके जहन में आया होगा तो आईये हम आपको बताते हैं।

IPL अंपायरों को कितनी सैलरी मिलती है?

आईपीएल में सभी अंपायरों की सैलरी समान नहीं होती। उनकी तनख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि अंपायर के पास कितना अनुभव है, मैच कौन सा है (नॉकआउट या लीग स्टेज), नए और पुराने अंपायरों की सैलरी में भी बहुत बड़ा अंतर होता है। अनिल चौधरी सबसे फेमस IPL अंपायरों में से एक हैं, उन्हें 100 से भी ज्यादा मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उन्हें प्रत्येक मैच के लिए 1,98,000 रुपये की तनख्वाह मिलती है। नितिन मेनन, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड समेत कई नामी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 1.98 लाख रुपये मिलते हैं।

IPL 2025 Umpire Salary: अनुभव के अनुसार अम्पायर को मिलती है सैलरी

कम अनुभवी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 59,000 रुपये मिलते हैं, इस लिस्ट में भारतीय अंपायर वीरेंद्र शर्मा भी हैं। बताया जाता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में एक सीजन अंपायरिंग के लिए एक अंपायर तकरीबन 7,33,000 रुपये तक की कमाई कर सकता है। बताते चलें कि फेमस अंपायर स्पॉन्सरशिप डील से भी मोटी कमाई करते हैं। वहीं प्लेऑफ मैचों के दौरान अंपायरों को बोनस ही मिलता है।

Latest News

Popular Videos