बिहार पुलिस के जवानों और अधिकारियों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम उठाया गया है। अब से ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिवार को 1.50 करोड़ रुपये का बीमा लाभ मिलेगा। यह लाभ बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हुए एक नए समझौते के तहत दिया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों के वेतन पैकेज को शामिल किया गया है। इस कदम से पुलिसकर्मियों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी, खासकर ऐसे समय में जब वे अपने प्रियजन को खो चुके हों।
पटना की महिला सिपाही को सबसे पहले मिला लाभ
यह नई बीमा योजना कितनी महत्वपूर्ण है, इसका पहला उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक हादसे में जान गंवाने वाली एक महिला सिपाही को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। ADG डॉ. कमल किशोर सिंह ने बताया कि यह सुविधा पाने वाली वह पहली पुलिसकर्मी हैं। सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सुविधाओं, जैसे अनुग्रह राशि और आश्रित को नौकरी, के अलावा यह बीमा राशि दी जा रही है।
पुलिसकर्मियों के लिए कई और कल्याणकारी योजनाएं
पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए केवल बीमा ही नहीं, बल्कि और भी कई योजनाएं चल रही हैं। विभाग ने परोपकारी कोष, शिक्षा कोष और स्वास्थ्य कोष का गठन किया है, जिससे जरूरतमंद पुलिसकर्मियों को समय-समय पर आर्थिक सहायता दी जा सके।
बच्चों की पढ़ाई के लिए भी मिलेगी मदद
शिक्षा कोष के तहत एक और अहम बदलाव किया गया है। अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को स्नातकोत्तर (PG) स्तर तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी, जबकि पहले यह सहायता सिर्फ स्नातक (Graduate) स्तर तक ही सीमित थी। परोपकारी कोष से भी 53 लोगों को 6.84 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, जो उनके मुश्किल समय में मददगार साबित होगी।