app-store-logo
play-store-logo
August 11, 2025

Ranveer Allahabadia Samay Raina रणवीर अल्लाहबादिया का आज दर्ज होगा बयान

The CSR Journal Magazine
Ranveer Allahabadia Samay Raina: महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कलाकारों पर कथित तौर पर अश्लील कंटेंट बनाने और रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर इसे प्रसारित करने के लिए मामला दर्ज किया है। आज Ranveer Allahabadia से मुंबई पुलिस बयान दर्ज कर पूछताछ भी कर सकती है। इस मामले ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है। दोनों के खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है, इससे पहले असम पुलिस ने सोमवार को एक FIR दर्ज की थी।

Ranveer Allahabadia Samay Raina के मामले में असम सीएम ने भी की टिप्पणी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि सोमवार को उनके राज्य में अल्लाहबादिया, रैना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रसारण) के अलावा अन्य धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है।

महिला आयोग ने भी भेजा नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर गहरी चिंता व्यक्त की है और उन्हें 17 फरवरी को तलब किया है।  आयोग ने अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी के साथ-साथ शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है। मुंबई पुलिस ने अल्लाहबादिया रैना और शो में मौजूद अन्य कलाकारों को तलब किया है. समन के जवाब में आशीष चंचलानी और एक अन्य कलाकार के वकील मंगलवार शाम को खार पुलिस स्टेशन पहुंचे।

Latest News

Popular Videos