नए साल के मौके पर मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही गुवाहाटी से कोलकाता तक दौड़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके रूट, किराया और सुविधाओं की पूरी जानकारी साझा की।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट और ट्रेन की विशेषताएं
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी–कोलकाता रूट पर चलेगी और पूरी असम और बंगाल को जोड़ती है। ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे:
-
11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी, 1 फर्स्ट एसी
-
कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे
यह ट्रेन सेमी हाई-स्पीड है, जिसकी डिजाइन स्पीड 180 किमी/घंटा है। यात्रियों के लिए आरामदायक स्लीपर बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, वेस्टीब्यूल और बेहतर सस्पेंशन की सुविधा है।
सुरक्षा और आधुनिक तकनीक
वंदे भारत स्लीपर में कवच सुरक्षा प्रणाली, इमरजेंसी टॉक-बैक, सीसीटीवी निगरानी, डिजिटल यात्री सूचना प्रणाली, आग और फायर डिटेक्शन सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। ट्रेन में यूवी-सी लैंप डिसइंफेक्शन सिस्टम, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और चौड़े, सील गैंगवे जैसी तकनीक भी लगी है।
कब से चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?
रेल मंत्री के अनुसार, जनवरी में ही उद्घाटन होगा। ट्रेन के हरी झंडी दिखाने की संभावित तारीख 17 या 18 जनवरी है। अगले 6 महीने में 8 और ट्रेनें पटरियों पर दौड़ेंगी, जबकि साल के अंत तक 12 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलने लगेंगी।
किराया और यात्रा सुविधाएं
किलोमीटर आधारित किराया इस प्रकार है:
-
फर्स्ट एसी: 3.80 रुपए प्रति किलोमीटर (~3600 रुपए गुवाहाटी–कोलकाता)
-
सेकंड एसी: 3.10 रुपए प्रति किलोमीटर (~3000 रुपए)
-
थर्ड एसी: 2.40 रुपए प्रति किलोमीटर (~2300 रुपए)

