Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 7, 2025

Donald Trump on Operation Sindoor: भारत के हमलों पर ट्रंप की प्रतिक्रिया, यह शर्मनाक है, उम्मीद है जल्द खत्म होगा

Donald Trump on Operation Sindoor: पाकिस्तान के अंदर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इसे “शर्मनाक” बताया और कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच का यह संघर्ष बहुत पुराना है और उम्मीद है कि यह जल्द खत्म हो जाएगा। “यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।”

अजित डोभाल ने की अमेरिकी अधिकारियों से बात India strikes inside Pakistan – Precise and Focused

हमलों के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की और उन्हें कार्रवाई के मकसद और दायरे के बारे में जानकारी दी। Indian Embassy in Washington के मुताबिक, यह बातचीत “पारदर्शिता और विश्वास” के साथ हुई। अजित डोभाल ने अमेरिका को बताया कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। वे जिम्मेदार और प्रकृति में गैर-उग्रवादी थे। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया।

Donald Trump on Operation Sindoor: अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें

इस पूरे घटनाक्रम के बाद India-Pakistan Conflict, Terror Camp Strikes, और South Asia Peace जैसे मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें टिकी हुई हैं। संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक ताकतें भी इस मामले में जल्दबाज़ी में कोई टिप्पणी करने से बच रही हैं।

Donald Trump on Operation Sindoor: भारत की रणनीति पर वैश्विक समर्थन

भारत की यह रणनीति कि उसने केवल Non-Military, Counter-Terrorism Strike की है, उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मिल रहा है। अमेरिका, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को पहले भी समर्थन दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अमेरिका की प्रतिक्रिया आ गई है, लेकिन यह प्रतिक्रिया फिलहाल संतुलित है। डोनाल्ड ट्रम्प ने जहां संघर्ष को “पुराना” बताया, वहीं भारत की तरफ से आई स्पष्टता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी स्थिति मजबूत की है। अब सबकी निगाहें पाकिस्तान की अगली प्रतिक्रिया और भारत की कूटनीतिक तैयारी पर टिकी होंगी।

Latest News

Popular Videos