Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 27, 2025

पाकिस्तानी गायिका आबिदा परवीन का इंस्टा अकाउंट भारत में ब्लॉक

The CSR Journal Magazine
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार कठोर कदम उठा रही है। पिछले दिनों कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए। हाल ही में नामी पाकिस्तानी सिंगर आबिदा परवीन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। पाकिस्तानी कलाकारों, जिनमें माहिरा खान, हनिया आमिर और अली जफर शामिल हैं, के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक होने के बाद, पाकिस्तानी गायिका आबिदा परवीन का इंस्टाग्राम अकाउंट भी देश में ब्लॉक कर दिया गया है। आबिदा परवीन के अकाउंट पर इंस्टाग्राम द्वारा संदेश में लिखा गया है, “भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।”

इन गानों के कारण हैं मशहूर

सिंगर आबिदा परवीन अपने सूफी गीतों के कारण पाकिस्तान में जितनी मशहूर हैं, उतनी ही चर्चा उनकी भारत में भी होती है। आबिदा ने कई क्लासिक गाने गाए हैं, जिसमें ‘तू झूम’, ‘मैं नारे मस्ताना’, ‘पर्दादारी’, ‘छाप तिलक’ और ‘आका’ शामिल हैं। वह भारत आकर भी परफॉर्म कर चुकी हैं।
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें आम भारतीय लोग मारे गए। इस घटना में पाकिस्तान की साजिश साफ दिखाई देने के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई कड़े कदम उठा रही है। इस प्रक्रिया में कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इस लिस्ट में हानिया आमिर, माहिरा खान, आयजा खान, इकरा अजीज और अली जफर जैसे पाकिस्तानी आर्टिस्ट के नाम शामिल हैं। इन सभी पाकिस्तानी सितारों की भारत में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।

फवाद खान की फिल्म भी बैन हुई

कई सालों बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे। पहले भी वह कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके थे। इस एक्टर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ जल्द ही रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह भारत में बैन हो चुकी है। इस फिल्म में फवाद के अपोजिट वाणी कपूर हैं। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के मनोरंजन उद्योग पर कड़ा प्रहार करते हुए, पाक के कई चर्चित कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं। इसी बात को लेकर पाकिस्तान के ही एक एक्टर ने फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर व्यंग्य किया है। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक होने पर पाक अभिनेता अर्सलान नसीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में उन्होंने अपने ही देश के एक्टर फवाद खान पर व्यंग्य किया है। उन्होंने लिखा, ‘फवाद भाई फिल्म आपने की, मसला बॉर्डर पर शुरू हो गया और बैन मैं हो गया। माइंड ना करना लेकिन आप वो ‘आइस एज’ वाली गिलहरी हैं।’
 भारत ने पहले जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री और गलत सूचना फैलाने के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय (MHA) की सिफारिशों के बाद की गई। एक सरकारी सूत्र के मुताबिक, “गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर, भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना फैलाने के लिए कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।”

Latest News

Popular Videos