Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 18, 2025

भारत बना Iphone असेंबलिंग हब, Apple ने चीन को दिया झटका

India Iphone Hub: एक समय था जब चीन को iPhone निर्माण का वैश्विक केंद्र माना जाता था, लेकिन अब यह परिभाषा तेजी से बदल रही है। साल 2024-25 के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि भारत अब Apple के लिए एक मजबूत और रणनीतिक विनिर्माण हब बन चुका है। भारत में Iphones की सबसे अधिक असेंबलिंग एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn की फैक्टरी में होती है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने देश में पिछले वित्त वर्ष में 22 अरब डॉलर (लगभग 1,89,412 करोड़ रुपये) के iPhones की मैन्युफैक्चरिंग की है। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में भारत में Iphones की असेंबलिंग में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इससे कंपनी के चीन से मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की योजना का संकेत मिल रहा है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आईफोन्स की कुल मैन्युफैक्चरिंग में से लगभग 20 प्रतिशत भारत में हो रही है। इससे यह पता चल रहा है कि Apple और इसके सप्लायर्स देश में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। एपल के चीन में सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर Covid के दौरान Lockdown की वजह से बड़ा असर पड़ा था। इसके बाद कंपनी ने चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की योजना बनाई थी।

Foxconn में होती है Iphones की असेंबलिंग

India Iphone Hub: भारत में आईफोन्स की सबसे अधिक असेंबलिंग एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn की फैक्टरी में होती है। इसके अलावा Tata Group की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी आईफोन्स की असेंबलिंग करती है। पिछले वित्त वर्ष में देश से स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट में आईफोन की हिस्सेदारी लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की थी। ताइवान की Foxconn ने पिछले वर्ष देश में लगभग 1.2 करोड़ आईफोन्स की असेंबलिंग की थी। इस वर्ष फॉक्सकॉन की योजना आईफोन की लगभग तीन करोड़ यूनिट्स की असेंबलिंग करने है। इस वर्ष के बजट में स्मार्टफोन के पार्ट्स के इम्पोर्ट पर टैक्स में छूट की घोषणा से फॉक्सकॉन को फायदा मिल सकता है। एपल की योजना देश में AirPods, MacBook और iPad की मैन्युफैक्चरिंग को भी शुरू करने की है। फॉक्सकॉन के हैदराबाद के प्लांट में एक्सपोर्ट के लिए AirPods की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी है।

टैरिफ और वैश्विक राजनीति ने बदली दिशा

India Iphone Hub: Apple द्वारा चीन से भारत की ओर बढ़ने के पीछे कई रणनीतिक कारण हैं, जिनमें सबसे बड़ा कारण Tariff और व्यापार युद्ध (Trade War) की स्थिति है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन पर लगाए गए 20 प्रतिशत Tariff, जो कि Trump प्रशासन द्वारा लागू किए गए थे, अब भी प्रभावी हैं। भले ही स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स जैसे प्रोडक्ट्स को इन टैरिफ्स से आंशिक राहत मिली हो, लेकिन Apple जैसे ब्रांड्स के लिए चीन में निर्माण करना पहले जितना लाभदायक नहीं रह गया है।इसके विपरीत भारत सरकार की “Make in India” पहल, उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI Scheme) और कम उत्पादन लागत, Apple और अन्य वैश्विक कंपनियों के लिए भारत को अधिक आकर्षक विकल्प बना रहे हैं।

Greater Noida में बन रहा Apple का 300 एकड़ का नया प्लांट

India Iphone Hub: भारत में Apple के iPhone मुख्य रूप से दक्षिण भारत में स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की फैक्ट्रियों में असेंबल किए जाते हैं। इसके अलावा Apple के प्रमुख विनिर्माण साझेदारों में शामिल है टाटा समूह का विस्ट्रॉन (Wistron) और अब पेगाट्रॉन (Pegatron) भी! अमेरिका के प्रेसिडेंट Donald Trump की ओर से बहुत से देशों पर लगाए गए Tariff से बचने के लिए हाल ही एपल ने भारत से चार्टर्ड कार्गो उड़ानों के जरिए लगभग 15 लाख आईफोन्स को अमेरिका भेजा है। इन आईफोन्स का भार 600 टन का है। कंपनी के लिए अमेरिका बड़े मार्केट्स में शामिल है।
 Apple की सप्लाई कंपनी Foxconn अब उत्तर प्रदेश के नोएडा के पास 300 एकड़ ज़मीन पर एक नया प्लांट लगाने की तैयारी में है। यह प्लांट बेंगलुरु के बाद Foxconn की दूसरी सबसे बड़ी फैक्ट्री बन सकता है। यह इलाका एक सेमीकंडक्टर यूनिट और जेवर एयरपोर्ट के पास है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है। Foxconn भारत में सिर्फ iPhone ही नहीं, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, डिजिटल हेल्थ और एनर्जी टेक्नोलॉजी पर भी काम करने की योजना बना रहा है।

Latest News

Popular Videos