गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार (22 नवंबर) से शुरू हुआ। यह पहला मौका है जब इस मैदान पर कोई Test Match आयोजित किया जा रहा है। अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित नहीं होने दिया।
पहले दिन स्टम्प्स तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बनाए। काइल वेरेने (1*) और सेनुरन मुथुसामी (25*) क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट, भारत की दमदार शुरुआत
बारसापारा स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेले जाने का उत्साह साफ नजर आया। पिच शुरू से ही स्पिनर्स की मदद कर रही थी, जिसका भारत ने भरपूर फायदा उठाया। तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कसा हुआ लाइन-लेंथ रखा और मध्य क्रम में आते ही स्पिनरों ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। South Africa की शुरुआत हालांकि खराब नहीं रही, लेकिन जैसे ही पिच धीमी हुई, भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बना ली।


