app-store-logo
play-store-logo
November 22, 2025

IND vs SA 2nd कुलदीप यादव की फिरकी का जादू, गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के 6 विकेट ढेर

The CSR Journal Magazine
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार (22 नवंबर) से शुरू हुआ। यह पहला मौका है जब इस मैदान पर कोई Test Match आयोजित किया जा रहा है। अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित नहीं होने दिया।
पहले दिन स्टम्प्स तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बनाए। काइल वेरेने (1*) और सेनुरन मुथुसामी (25*) क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।

गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट, भारत की दमदार शुरुआत

बारसापारा स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेले जाने का उत्साह साफ नजर आया। पिच शुरू से ही स्पिनर्स की मदद कर रही थी, जिसका भारत ने भरपूर फायदा उठाया। तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कसा हुआ लाइन-लेंथ रखा और मध्य क्रम में आते ही स्पिनरों ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। South Africa की शुरुआत हालांकि खराब नहीं रही, लेकिन जैसे ही पिच धीमी हुई, भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बना ली।

कुलदीप यादव की फिरकी में फंसा Africa, 3 विकेट झटके

भारत की ओर से Kuldeep Yadav पहले दिन के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और तेज टर्न लेती गेंदों से अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
कुलदीप ने मिडिल ऑर्डर को चकनाचूर करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए और SA को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।

SA की पारी लड़खड़ाई, 247/6 पर स्टम्प्स

पहले टेस्ट की जीत से आत्मविश्वास से भरी South Africa ने यहां भी बड़े स्कोर की उम्मीद की थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पूरी रणनीति के साथ उन्हें रोक दिया।
पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन टॉप ऑर्डर से आए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
मुथुसामी 25* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए
वेरेने 1* रन पर खेल रहे हैं, टीम ने 247/6 पर दिन का खेल समाप्त किया
भारत की कोशिश होगी कि दूसरे दिन शुरुआत में ही SA की बाकी पारी को समेटकर मैच पर पूरी पकड़ बनाई जाए।

भारत पर दबाव, सीरीज बचाने के लिए जरूरी है यह मैच जीतना

Test Series का पहला मैच हारकर भारत 0-1 से पीछे है और साउथ अफ्रीका यह सीरीज हार नहीं सकती।
ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।
टीम इंडिया को यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा ताकि सीरीज बराबरी पर खत्म हो सके।
अब जिम्मेदारी भारतीय बल्लेबाजों पर होगी कि वे अगले चार दिनों में धैर्य, तकनीक और सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करें और टीम को मजबूत स्थिति दिलाएं।
पहले दिन का खेल भारत के लिए संतोषजनक रहा। कुलदीप यादव की गेंदबाजी टीम के लिए बड़ी उम्मीद जगाती है। यदि भारत SA के शेष 4 विकेट जल्द निकाल लेता है, तो यह मुकाबला बराबरी पर लाने का सुनहरा मौका होगा।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos