महाराष्ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी है (Good News for Maharashtra Farmers)। महाराष्ट्र में किसान अब मात्र एक रुपये के खर्च पर पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) का लाभ पा सकते हैं। महज 1 रुपये खर्च करके किसान (Maharashtra Farmers) अपनी फसलों का बीमा करा सकेंगे। राज्य में बेमौसम बारिश या भारी बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण अक्सर किसानों की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। उनके घाटे को कम करने के लिए फसल बीमा योजना लागू की गई है। हालांकि कई बार किसानों को किस्त चुकाना संभव नहीं हो पाता था। इसलिए किसान फसल बीमा नहीं कराते। उनकी समस्याओं को समझते हुए महाराष्ट्र सरकार ने व्यापक फसल बीमा योजना लागू करने का निर्णय लिया है। यानी अब किसान को Fasal Bima के लिए सिर्फ एक रुपये देना होगा (One Rupee Crop Insurance) और बाकी का भुगतान राज्य सरकार करेगी।


