Holi Special Trains: होली के पहले घर जाने का हो गया इंतजाम, सेंट्रल रेलवे ने किया 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
Holi Special Trains: भले ही होली का त्योहार कुछ दिनों बाद है लेकिन सेंट्रल रेलवे की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। पैसेंजर्स को त्योहार पर समय से घर पहुंचाने के लिए Central Railway ने अभी से तैयारी कर ली है। सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 28 होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। मध्य रेल (Central Railway) ने बताया कि होली के त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई – नागपुर / मडगांव / नांदेड़ एवं पुणे – नागपुर के दरम्यान 28 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।
Holi Special Trains: होली स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स
1. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -नागपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (8 सेवा)
ट्रेन संख्या 02139 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 09.03.2025, 11.03.2025, 16.03.2025 एवं 18.03.2025 (रविवार और मंगलवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे रवाना होगी और नागपुर को उसी दिन 15.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02140 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 09.03.2025, 11.03.2025, 16.03.2025 और 18.03.2025 (रविवार और मंगलवार) को नागपुर से 20.00 बजे रवाना होगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को अगले दिन 13.30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, 1 फर्स्ट एसीसह एसी-2 टियर, 2 एसी-2 टियर, 10 एसी-3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है. ये ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगाव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा पर रुकेगी।
Holi Special Trains
2. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -मडगांव- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवा)
ट्रेन संख्या 01151 साप्ताहिक स्पेशल 06.03.2025 और 13.03.2025 (गुरुवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 13.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01152 साप्ताहिक स्पेशल 06.03.2025 और 13.03.2025 (गुरुवार) को मडगांव से 14.15 बजे रवाना होगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को अगले दिन 03.45 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, 1 फर्स्ट एसी कम एसी-2 टियर, 2 एसी-2 टियर, 10 एसी-3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकंड क्लास और 2 जनरल सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल है. ये ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिवि पर रुकेगी।
3. लोकमान्य टिळक टर्मिनस – मडगांव- लोकमान्य टिळक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवा)
ट्रेन संख्या 01129 साप्ताहिक स्पेशल 13.03.2025 और 20.03.2025 (गुरुवार) को लोकमान्य टिळक टर्मिनस से 22.15 बजे रवाना होगी और मडगांव अगले दिन 10.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01130 साप्ताहिक स्पेशल 14.03.2025 और 21.03.2025 (शुक्रवार) को मडगांव से 14.30 बजे रवाना होगी और लोकमान्य टिळक टर्मिनस अगले दिन 04.05 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, 2 एसी 2-टियर, 6 एसी 3-टियर, 8 स्लीपर क्लास,1 पैंट्री कार और 2 जनरेटर कार शामिल है. ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड पर रुकेगी।
4. लोकमान्य टिळक टर्मिनस – हजूर साहिब नांदेड़ – लोकमान्य टिळक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवा)
ट्रेन संख्या 01105 साप्ताहिक स्पेशल 12.03.2025 और 19.03.2025 (बुधवार) को लोकमान्य टिळक टर्मिनस से 00.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन 21.00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01106 साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12.03.2025 और 19.03.2025 (बुधवार) को नांदेड़ से 22.30 बजे रवाना होगी और लोकमान्य टिळक टर्मिनस को अगले दिन 16.05 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एक प्रथम एसी, 1 एसी 2-टियर, 5 एसी-3-टियर, 8 स्लीपर क्लास, 4 सेकंड सीटिंग, 1 पेंट्री, 1 जेनरेटर वैन और 1 सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल है. ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, लोणावला, पुणे, दौण्ड, कुर्डुवाडी, बार्शी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली, गंगाखेड, परभणी और पूर्णा पर रुकेगी।
5. पुणे – नागपुर- पुणे साप्ताहिक विशेष (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01469 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 11.03.2025 और 18.03.2025 (मंगलवार) को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी और नागपुर अगले दिन 06.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01470 साप्ताहिक स्पेशल 12.03.2025 और 19.03.2025 (बुधवार) को नागपुर से 08.00 बजे रवाना होगी और पुणे उसी दिन 23.30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में तीन एसी 2-टियर, 15 एसी 3-टियर, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर वैन शामिल है. ये ट्रेन रास्ते में उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापूर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापूर, शेगाव, अकोला, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा पर रुकेगी।
6. पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवा)
ट्रेन संख्या 01467 स्पेशल 12.03.2025 और 19.03.2025 (बुधवार) को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी और नागपुर अगले दिन 06.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01468 स्पेशल 13.03.2025 और 20.03.2025 (गुरुवार) को नागपुर से 08.00 बजे रवाना होगी और पुणे उसी दिन 23.30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एक प्रथम एसी, 1 एसी 2-टियर, 2 एसी 3-टियर, 5 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है. ये ट्रेन रास्ते में उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापूर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगाव, अकोला, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा पर रुकेगी।