कैंसर के बेहतर इलाज के लिए एक्सिस बैंक नेशनल कैंसर ग्रिड और टाटा मेमोरियल सेंटर को 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक है एक्सिस बैंक और कैंसर के इलाज के लिए Tata Memorial Centre (TMC) देश का सबसे बड़ा Cancer Treatment Hospital है। नेशनल कैंसर ग्रिड (National Cancer Grid) भारत में 300 से अधिक कैंसर केंद्रों का एक बड़ा नेटवर्क है, जो देश में कैंसर देखभाल के मानक में सुधार के लिए काम कर रहा है। इस नेटवर्क का समन्वय टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) करता है, जो टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) की एक इकाई है। कैंसर ट्रीटमेंट के लिए Axis Bank अगले पांच सालों में कैंसर देखभाल की पहुंच बढ़ाने, कैंसर रिसर्च को आगे बढ़ाने और एनसीजी से संबद्ध 300 से अधिक कैंसर केंद्रों में Digital Health Adaptation में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम करेगी।
एक्सिस बैंक द्वारा कैंसर के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए शुरू की गयी साझेदारी
Axis Bank अपने इस कार्यक्रम के तहत नेशनल ट्यूमर बायो बैंक, नेशनल कैंसर टेली कंसल्टेशन नेटवर्क और ऑन्कोलॉजी-विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड (ईएमआर) जैसी प्रमुख परियोजनाओं की स्थापना में मदद करेगा, जो भारत में कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा इसके साथ ही यह पहल देश भर में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के उपयोग सहित डिजिटल स्वास्थ्य अपनाने की प्रक्रिया बढ़ाने के भारत सरकार के प्रयासों के अनुरूप भी साबित होगा। एक्सिस बैंक का यह सहयोग तीन रणनीतिक क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।
कैंसर रिसर्च, इनोवेशन और डिजिटल हेल्थ में एक्सिस बैंक करेगा 100 करोड़ रुपये का योगदान
पहला कैंसर इलाज के गुणवत्ता में सुधार। इसके तहत कैंसर से पीड़ित मरीज़ों को Cancer Expert Doctor की राय लेने, घर के नज़दीक इलाज जारी रखने के लिए पूरे भारत में राष्ट्रीय कैंसर टेलीकंसल्टेशन नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। यानी अगर आपको कैंसर से जुडी जानकारी या फिर आपका इलाज करना हो तो फ़ोन पर ही आपको जानकारी दिया जा सके। दूसरा कैंसर रिसर्च और इनोवेशन। इस पहल से एक्सिस बैंक राष्ट्रीय स्तर पर कैंसर आधारित रिसर्च पर इन्वेस्टमेंट करेगा। ट्यूमर टिशू, ब्लड, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी के इमेज का एक भंडार स्थापित किया जायेगा ताकि वो रिसर्च में काम आये। दुर्लभ कैंसर और असाधारण रेसपॉन्डर पर विशेष जोर देने वाली एक राष्ट्रीय डिजिटल कैंसर रजिस्ट्री बनाया जायेगा तो कि एक मज़बूत कैंसर डेटाबेस बनाएगा। और तीसरा है डिजिटल क्षमता निर्माण को सक्षम बनाना।
Cancer पेशेंट के इलाज में Axis Bank के सीएसआर का योगदान अहम
इस पहल के तहत क्लिनिकल डेटा मैनेजमेंट को बढ़ाने, हेल्थ रिकॉर्ड को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य देखभाल वितरण में सुधार के लिए कई एनसीजी नेटवर्क अस्पतालों में ऑन्कोलॉजी-विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड (ईएमआर) तैनात किए जाएंगे। The CSR Journal से ख़ास बातचीत में एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक, राजीव आनंद ने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के एक्सिस बैंक के व्यापक Corporate Social Responsibility CSR मिशन के अनुरूप है। साथ ही टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक और नेशनल कैंसर ग्रिड के संयोजक डॉ. सी.एस. प्रमेश ने बताया कि एक्सिस बैंक, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और नेशनल कैंसर ग्रिड के बीच यह साझेदारी कैंसर देखभाल और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण असर डालकर लाखों लोगों के जीवन में एक ठोस बदलाव लाने का प्रयास करेगी।