app-store-logo
play-store-logo
January 31, 2026

31 जनवरी से शुरू हुआ सूरजकुंड मेला 2026: टिकट, टाइमिंग, मेट्रो, फूड और शो – पूरी गाइड यहां पढ़ें 

The CSR Journal Magazine
हर साल सर्दियों के मौसम में कला, संस्कृति और स्वाद का सबसे रंगीन संगम देखने को मिलता है सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला में। इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि 39वां सूरजकुंड मेला 31 जनवरी 2026 से फरीदाबाद में शुरू हो गया है, जो 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक इस मेले की खासियत देखने यहां पहुंचते हैं। अगर आप भी सूरजकुंड मेला घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह Complete Guide आपके लिए है। सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला यह जगह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (बदरपुर बॉर्डर) के पास स्थित है और दिल्ली से आसानी से पहुंची जा सकती है।

क्यों खास है सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला?

सूरजकुंड मेला केवल एक मेला नहीं, बल्कि भारत की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, संगीत, नृत्य और खानपान का उत्सव है। यहां देश-विदेश के कारीगर अपनी अनोखी कला का प्रदर्शन करते हैं। इस मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी और तब से यह हर साल भव्य रूप लेता जा रहा है।

सूरजकुंड मेला 2026 की थीम क्या है?

इस साल सूरजकुंड मेले में उत्तर प्रदेश और मेघालय को थीम स्टेट बनाया गया है, जबकि मिस्त्र (Egypt) पार्टनर कंट्री है। यहां आपको चिकनकारी, जरदोजी कढ़ाई, कालीन बुनाई, मिट्टी के बर्तन, और यूपी-मोघालय की लोक संस्कृति की झलक मिलेगी। साथ ही लखनऊ और वाराणसी के पारंपरिक व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र हैं।

सूरजकुंड मेला 2026 का वेन्यू

सूरजकुंड मेला हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड क्राफ्ट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। यह जगह काफी विशाल है, जहां शिल्पकारों के स्टॉल, फूड कोर्ट, सांस्कृतिक चौपाल और मनोरंजन जोन एक साथ मौजूद हैं।

 सूरजकुंड मेला 2026 की टाइमिंग

  • तारीख: 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026
  • समय: सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक

सूरजकुंड मेले की ऑनलाइन टिकट कहां से खरीदें?

आप सूरजकुंड मेले की टिकट दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों, चुनिंदा मेट्रो काउंटर और DMRC Momentum (Delhi Sarthi 2.0) ऐप से खरीद सकते हैं।
मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट से भी टिकट उपलब्ध हैं।

सूरजकुंड मेला का नजदीकी मेट्रो स्टेशन

  • बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन (वॉयलेट लाइन) – सबसे नजदीक
  • अन्य विकल्प: सराय और तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन
  • यहां से शटल, ऑटो और कैब आसानी से मिल जाती है।

सड़क या बस से कैसे पहुंचें सूरजकुंड मेला?

दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर से सूरजकुंड मेला NH-44, बदरपुर बॉर्डर और फरीदाबाद रोड के जरिए अच्छी तरह जुड़ा है। 31 जनवरी से सुबह 7 बजे से हर आधे घंटे में बस सेवा उपलब्ध है। बस किराया लगभग 25 रुपये है।

फूड लवर्स के लिए जन्नत है सूरजकुंड मेला

इस साल मेले में 100 से ज्यादा फूड स्टॉल लगाए गए हैं। यूपी और मेघालय के अलावा असम, अरुणाचल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड के पारंपरिक व्यंजन भी चखने को मिलेंगे।

कॉमेडी शो, कवि सम्मेलन और फैशन शो

सूरजकुंड मेले की रौनक बढ़ाने के लिए हर शाम मुख्य चौपाल और छोटी चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें कॉमेडी शो, कवि सम्मेलन, गजल संध्या, फैशन शो और बॉलीवुड सिंगर्स की प्रस्तुति शामिल है।अगर आप एक ही जगह पर कला, संस्कृति, खाना और मनोरंजन का पूरा पैकेज चाहते हैं, तो सूरजकुंड मेला 2026 आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos