हर साल सर्दियों के मौसम में कला, संस्कृति और स्वाद का सबसे रंगीन संगम देखने को मिलता है सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला में। इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि 39वां सूरजकुंड मेला 31 जनवरी 2026 से फरीदाबाद में शुरू हो गया है, जो 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक इस मेले की खासियत देखने यहां पहुंचते हैं। अगर आप भी सूरजकुंड मेला घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह Complete Guide आपके लिए है। सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला यह जगह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (बदरपुर बॉर्डर) के पास स्थित है और दिल्ली से आसानी से पहुंची जा सकती है।
क्यों खास है सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला?
सूरजकुंड मेला केवल एक मेला नहीं, बल्कि भारत की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, संगीत, नृत्य और खानपान का उत्सव है। यहां देश-विदेश के कारीगर अपनी अनोखी कला का प्रदर्शन करते हैं। इस मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी और तब से यह हर साल भव्य रूप लेता जा रहा है।
सूरजकुंड मेला 2026 की थीम क्या है?
इस साल सूरजकुंड मेले में उत्तर प्रदेश और मेघालय को थीम स्टेट बनाया गया है, जबकि मिस्त्र (Egypt) पार्टनर कंट्री है। यहां आपको चिकनकारी, जरदोजी कढ़ाई, कालीन बुनाई, मिट्टी के बर्तन, और यूपी-मोघालय की लोक संस्कृति की झलक मिलेगी। साथ ही लखनऊ और वाराणसी के पारंपरिक व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र हैं।
सूरजकुंड मेला 2026 का वेन्यू
सूरजकुंड मेला हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड क्राफ्ट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। यह जगह काफी विशाल है, जहां शिल्पकारों के स्टॉल, फूड कोर्ट, सांस्कृतिक चौपाल और मनोरंजन जोन एक साथ मौजूद हैं।
सूरजकुंड मेला 2026 की टाइमिंग
-
तारीख: 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026
-
समय: सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक
सूरजकुंड मेले की ऑनलाइन टिकट कहां से खरीदें?
आप सूरजकुंड मेले की टिकट दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों, चुनिंदा मेट्रो काउंटर और DMRC Momentum (Delhi Sarthi 2.0) ऐप से खरीद सकते हैं।
मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट से भी टिकट उपलब्ध हैं।
सूरजकुंड मेला का नजदीकी मेट्रो स्टेशन
-
बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन (वॉयलेट लाइन) – सबसे नजदीक
-
अन्य विकल्प: सराय और तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन
-
यहां से शटल, ऑटो और कैब आसानी से मिल जाती है।

