Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 22, 2025

Gyanesh Kumar, New Chief Election Commissioner: ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, राह नहीं होगी आसान

ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। ज्ञानेश कुमार, 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी, पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं, विवेक जोशी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होंगे, ज्ञानेश कुमार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने के बाद यह पद खाली हुआ है। ज्ञानेश कुमार मौजूदा सीईसी राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्त का आदेश सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुनाव समिति की बैठक के तुरंत बाद आया है। Gyanesh Kumar Appointed New Chief Election Commissioner

कौन हैं Gyanesh Kumar जो बनेंगे New Chief Election Commissioner

ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और राजीव कुमार के नेतृत्व वाले तीन सदस्यीय पैनल में दो अन्य आयुक्तों से वरिष्ठ हैं। ज्ञानेश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद निर्णयों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिसंबर 2023 में लागू हुए मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त अधिनियम, 2023 के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त की यह पहली नियुक्ति है। आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पूरा करने के बाद ज्ञानेश कुमार आईसीएफएआई, भारत में बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका में पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है।

New Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar की राह आसान नहीं है

अब सवाल है कि आखिर नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की राह कितनी मुश्किल और आसान रहने वाली है? दरअसल, ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में बहुत से अहम काम होने हैं। इनके कार्यकाल में न केवल अहम राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं, बल्कि राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं। 2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में होंगे। आगामी बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल में ही होंगे। इसके अलावा कई राज्यों में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव भी होंगे।

Latest News

Popular Videos