app-store-logo
play-store-logo
December 5, 2025

गुजरात में युवक ने मुंह-से-मुंह CPR देकर ‘मृत’ सांप को जिंदा किया, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

The CSR Journal Magazine
गुजरात के वलसाड जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने ग्रामीणों से लेकर सोशल मीडिया तक सबको हैरान कर दिया। सुबह के वक्त खेतों में काम कर रहे किसानों की नज़र अचानक एक सांप पर पड़ी, जो बिजली के खंभे पर चढ़ता हुआ दिखा। इससे पहले कि कोई सावधान कर पाता, वह सांप हाई-वोल्टेज तार से संपर्क में आ गया और तेज झटके के साथ जमीन पर आ गिरा। सांप बिलकुल स्थिर पड़ा था—मानो उसकी मौत हो चुकी हो।

स्थानीय रेस्क्यूअर को बुलाया गया

घटना को देखते ही ग्रामीण घबरा गए और तुरंत स्थानीय वन्यजीव रेस्क्यूअर मुकेश वायड को बुलाया, जो पिछले दस वर्षों से सांपों और अन्य वन्यजीवों को बचाने का काम करते आ रहे हैं। वायड मौके पर पहुंचे, उन्होंने सांप—एक गैर-ज़हरीला इंडियन रैट स्नेक—की जांच की, परंतु उसमें कोई गतिविधि नहीं थी।

मुकेश ने दिया मुंह-से-मुंह CPR

मुकेश वायड ने समझ लिया कि अगर तुरंत कदम नहीं उठाया गया, तो सांप को बचाना मुश्किल होगा। उन्होंने सांप के जबड़े खोले और मुंह-से-मुंह CPR देना शुरू किया। साथ ही बीच-बीच में सांप के हृदय क्षेत्र पर हल्की थपथपाहट भी देते रहे। करीब 30 मिनट तक लगातार CPR देने के बाद एक चमत्कार हुआ, सांप की देह में हल्की हरकतें दिखने लगीं। देखते ही देखते वह धीरे-धीरे पूरी तरह सक्रिय हो गया और कुछ ही समय बाद पास के जंगल की ओर सरक गया।

वायरल वीडियो ने मचाई धूम

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेज़ी से वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने क्लिप देख डाली। लोग मुकेश की बहादुरी और करुणा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा— ग्रेट वर्क मुकेशभाई
एक अन्य ने कहा— वन्यजीवों के लिए ऐसी संवेदनशीलता दुर्लभ है।

सांप की प्रजाति की खासियत

इंडियन रैट स्नेक (Ptyas mucosa) भारत में पाई जाने वाली एक गैर-ज़हरीली प्रजाति है। यह तेज़ गति से भागने और फुर्तीली चाल के लिए जाना जाता है। कई बार लोग इसे कोबरा समझ लेते हैं, लेकिन यह इंसानों के लिए पूरी तरह हानिरहित है और खेतों व बस्तियों में चूहों की संख्या नियंत्रित कर पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos