app-store-logo
play-store-logo
November 9, 2025

ISIS Terror Module Arrested: देश में बड़ा आतंकी हमला टला! गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकियों को पकड़ा

The CSR Journal Magazine

ISIS Terror Module Arrested: पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा

देश में दहशत फैलाने की बड़ी साजिश को गुजरात की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (Gujarat ATS) ने नाकाम कर दिया है। गांधीनगर जिले के अदलाज इलाके से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों का संबंध आतंकी संगठन ISIS और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से है। एटीएस के मुताबिक, आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों में Terror Attacks करने की साजिश रच रहे थे। लेकिन एटीएस की समय रहते की गई कार्रवाई से यह बड़ा आतंकी प्लान फेल हो गया।

गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

Gujarat ATS को गुप्तचर विभाग से जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक अदलाज में किराए के मकान में रहकर बड़ी साजिश की तैयारी कर रहे हैं। इस इनपुट के बाद एटीएस की टीम ने छापा मारा और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। छापे के दौरान टीम को लैपटॉप, मोबाइल फोन, नक्शे, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये युवक गुजरात में हथियार और विस्फोटक जुटाने आए थे।

दो आतंकी उत्तर प्रदेश के, एक हैदराबाद का

गिरफ्तार आतंकियों में दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि तीसरा हैदराबाद से है। तीनों ने ISIS के online network के जरिए संपर्क किया था। वे भारत में कई जगहों पर एक साथ विस्फोट की साजिश रच रहे थे ताकि देश में दहशत का माहौल बनाया जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह तीनों अलग-अलग Terror Modules के सदस्य थे, लेकिन एक ही मिशन के तहत भारत में अस्थिरता फैलाने की योजना बना रहे थे।

आज दोपहर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Gujarat ATS ने बताया है कि आज दोपहर 1 बजे Press Conference कर गिरफ्तारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए तीनों आतंकियों के पीछे एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क काम कर रहा है, जिसकी जड़ें पाकिस्तान और सीरिया तक फैली हो सकती हैं। इस बीच, एटीएस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों NIA और IB को भी सूचना दे दी है। सभी एजेंसियां मिलकर अब इन आतंकियों के डिजिटल सबूत, कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाल रही हैं।

ISIS Terror Module Arrested: देशभर में अलर्ट जारी

इस गिरफ्तारी के बाद गृह मंत्रालय ने देशभर में High Alert जारी कर दिया है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ISIS और ISI लगातार सोशल मीडिया के ज़रिए भारतीय युवाओं को Radicalize करने की कोशिश कर रहे हैं। गुजरात एटीएस ने समय रहते कार्रवाई की, जिससे एक बड़ा हमला टल गया।

आतंकियों के पास से बरामद हुए सबूत

एटीएस को छापे के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं, जिनमें मोबाइल और लैपटॉप से मिले Encrypted Chats, भारत के धार्मिक और सरकारी स्थलों के नक्शे, विस्फोटक सामग्री खरीदने की ऑनलाइन कोशिशें, विदेशी नंबरों से हुई कॉल रिकॉर्डिंग शामिल हैं। इन सबूतों से साफ है कि आरोपी देश में धार्मिक तनाव बढ़ाने और आतंक का माहौल फैलाने की साजिश कर रहे थे। Gujarat ATS की इस कार्रवाई ने न केवल एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया बल्कि इसने देश की सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता भी साबित कर दी है। यह गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर चौकस हैं और किसी भी आतंकी संगठन को देश की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos