उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में इन दिनों घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा हैI इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखा और प्रभावशाली जागरूकता अभियान चलायाI शहर के सबसे व्यस्त कचहरी चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और हादसों पर लगाम लगाना रहाI इस अभियान की खास बात यह रही कि इसमें स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता से सीधा संवाद कियाI
चौराहे पर लगी ट्रैफिक नियमों की ‘पाठशाला’
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के बीचोबीच ट्रैफिक नियमों की एक ‘पाठशाला’ लगाईI यहां छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को बताया कि कोहरे के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती हैI नाटक में रोजमर्रा की गलतियों को मंचित कर उनके खतरनाक नतीजोंको दिखाया गया, जिससे दर्शक खुद को उससे जोड़ सकेंI
फॉग लाइट, सीमित रफ्तार और सुरक्षित दूरी पर जोर
नुक्कड़ नाटक के दौरान छात्राओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि घने कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट जलाना बेहद जरूरी हैI साथ ही, तेज रफ्तार से बचने और आगे चल रहे वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की गईI उन्होंने यह भी समझाया कि यदि कोहरा बहुत ज्यादा हो तो वाहन चलाने के बजाय उसके छंटने का इंतजार करना ही समझदारी हैI इस व्यावहारिक सलाह को लोगों ने गंभीरता से सुना और सराहाI
भावुक अपील और सशक्त स्लोगन
छात्राओं ने स्लोगन और संवादों के जरिए शराब पीकर गाड़ी न चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया. भावुक अंदाज में उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने के लिए होते हैंI नाटक के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि नियमों की अनदेखी न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती हैI
शपथ के साथ लिया गया जिम्मेदारी का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने वहां मौजूद लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई. इस पहल का उद्देश्य लोगों के भीतर जिम्मेदारी का भाव पैदा करना थाI शपथ लेते समय लोगों ने वादा किया कि वे सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगेI
पुलिस प्रशासन की चिंता और पहल
बांदा में हाल के दिनों में हुए हादसों पर पुलिस प्रशासन ने गहरी चिंता जताई है. पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का मानना है कि बच्चों के जरिए दिया गया संदेश समाज पर अधिक प्रभाव डालता हैI इसी सोच के तहत छात्राओं को इस अभियान से जोड़ा गया, ताकि जागरूकता का असर लंबे समय तक बना रहेI
ASP ने बताए सुरक्षित ड्राइविंग के जरूरी टिप्स
कार्यक्रम में ASP शिवराज ने छात्राओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हैI उन्होंने कोहरे के मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचने, कम गति रखने, अचानक ब्रेक न लगाने और इंडिकेटर का सही उपयोग करने की सलाह दीI ASP ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी और समझदारी कई जिंदगियों को बचा सकती है, और यही इस पूरे अभियान का मूल उद्देश्य हैI


