Home Header News स्किल डेवलपमेंट और युवा सशक्तिकरण के लिए FUEL को मिला स्किल-ए-नेशन पायनियर...

स्किल डेवलपमेंट और युवा सशक्तिकरण के लिए FUEL को मिला स्किल-ए-नेशन पायनियर एंड लीडरशिप अवॉर्ड 

1188
0
SHARE
स्किल डेवलपमेंट और युवा सशक्तिकरण के लिए FUEL को मिला स्किल-ए-नेशन पायनियर एंड लीडरशिप अवॉर्ड
 
दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में FUEL (Friends Union for Energising Lives) को स्किल-ए-नेशन पायनियर एंड लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया है। FUEL (Friends Union for Energising Lives) के संस्थापक केतन देशपांडे और मुख्य मार्गदर्शक संतोष हुरलिकोप्पी को ये अवॉर्ड दिया गया। The CSR Journal’s Skill-a-Nation Pioneer and Leadership Award 2024 का ये अवॉर्ड लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पद्मश्री पी.टी. उषा ने दिया। यह अवार्ड भारत के युवाओं को कौशल विकास (Skill Development), छात्रवृत्तियां (Scholarship) और रोजगार (Employment) के अवसर दिलाने में FUEL के बेहतरीन काम के लिए दिया गया।

युवा सशक्तिकरण और कौशल विकास में काम करती है FUEL

युवा सशक्तिकरण (Youth Empowerment), कौशल विकास और रोजगार के लिए लगातार Fuel संस्था काम करती आ रही है। पिछले 18 सालों से FUEL ने देश के 17 राज्यों में 11 लाख से ज़्यादा वंचित युवाओं की जिंदगी में बदलाव लाकर एक मिसाल कायम की है। करियर काउंसलिंग, कौशल विकास और छात्रवृत्तियों के जरिए, FUEL ने युवाओं को बेहतर भविष्य के मौके दिए हैं। फ्यूल ने देश के तमाम कॉर्पोरेट्स के साथ CSR में साझेदारी कर स्किल्स के विकास में बड़ा योगदान दिया है। पुणे में एक स्किल्स यूनिवर्सिटी बनाने का सपना और 300 से ज़्यादा लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने वाला फ्यूल बिजनेस स्कूल उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

संतोष हुरलिकोप्पी की मदद से 19 साल की उम्र में केतन देशपांडे ने शुरू की थी फ्यूल संस्था

FUEL की शुरुआत केतन देशपांडे ने 19 साल की उम्र में संतोष हुरलिकोप्पी की मदद से की थी। आज यह संस्था युवाओं को सशक्त बनाने और कौशल विकास के क्षेत्र में बड़ा काम कर रही है। फ्यूल अब पुणे में स्किल्स यूनिवर्सिटी बनाने की कोशिश में है, जिससे वंचित समुदायों को फायदा मिलेगा। FUEL लगातार शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने की कोशिश में है। The CSR Journal से ख़ास बातचीत करते हुए केतन देशपांडे ने कहा कि, “ओम बिरला जी और पी.टी. उषा जी से यह सम्मान पाना हमारे लिए गर्व की बात है। यह अवॉर्ड हमें और भी ज्यादा युवाओं तक पहुंचने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की प्रेरणा देता है।” वहीं संतोष हुरलिकोप्पी ने कहा कि, “यह सम्मान हमारे पूरे टीम, पार्टनर्स और समर्थकों के समर्पण का नतीजा है। यह हमें और मेहनत करने और वंचित युवाओं को सशक्त बनाने के हमारे लक्ष्य को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।”

FUEL पुणे में स्किल्स यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी में है

गौरतलब है कि FUEL अपने 18वें साल में प्रवेश कर रहा है और फ्यूचर स्किल्स जैसी योजनाओं के ज़रिए और ज्यादा युवाओं तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक 17 राज्यों में 11 लाख से ज्यादा युवाओं को फायदा पहुंचाने के बाद, FUEL पुणे में स्किल्स यूनिवर्सिटी (Skill University by FUEL) खोलने की तैयारी कर रहा है, ताकि वंचित छात्रों को और भी ज्यादा मौके मिल सकें और भारत एक स्किल्ड देश बन सके।