Flying Air Taxis In China: चीन की सरकार ने देश में Autonomous Air Taxi Service शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही चीन में कुछ कंपनियों ने Flying Taxi का वीडियो जारी किया है जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। Flying Taxi के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन अब दुनिया की पहली Air Taxi आ गई है। China की एक कंपनी को इसे चलाने का लाइसेंस भी मिल गया है। यह चंद मिनटों में आपको घर से दफ्तर तक पहुंचा देगी, ड्राइवर के बिना चलेगी और कहीं भी उतारी जा सकेगी। यहां तक कि आपकी छत, पार्क से भी Take Off कर सकेगी। China ने Low Altitude Economy को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। देश की सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAC) ने पहली बार स्वायत्त यात्री ड्रोन (Autonomous Passenger Drones) के व्यावसायिक उपयोग को मंजूरी दे दी है। इससे चीन में एयर टैक्सी सेवा (Air Taxi Service) शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।
बिना पायलट वाली Air Taxi
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, China की एविएशन अथॉरिटी ने EHang Holdings और Hefei Hey Airlines को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट जारी किया है। ये कंपनियां अब बिना पायलट वाली ड्रोन टैक्सी के जरिए शहरी इलाकों में Sightseeing Tour संचालित कर सकेंगी। यह फैसला कंपनियों द्वारा सुरक्षा और तकनीकी मानकों पर खरा उतरने के बाद लिया गया है। EHang कंपनी ने EH216-S नामक एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक Air Taxi विकसित की है।
Our electric air taxi, explained in 60 seconds. pic.twitter.com/qCfA1Iti1a
— Joby Aviation (@jobyaviation) February 4, 2025