दक्षिणी स्पेन में रविवार को हुआ एक भीषण रेल हादसा पूरे यूरोप को झकझोर कर रख देने वाला साबित हुआ। कोर्डोबा प्रांत में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना स्पेन के आधुनिक और सुरक्षित माने जाने वाले हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।
कैसे हुआ हादसा?
स्पेन की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी ADIF के अनुसार, यह हादसा रविवार शाम करीब 5:40 बजे GMT (भारतीय समयानुसार रात लगभग 11:10 बजे) को कोर्डोबा के एडामुज़ स्टेशन के पास हुआ। मलागा से मैड्रिड जा रही Iryo 6189 हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। डिरेल होने के बाद ट्रेन पास के ट्रैक पर चली गई, जहां सामने से आ रही मैड्रिड से हुएलवा जा रही दूसरी हाई-स्पीड ट्रेन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयानक कि डिब्बे मुड़ गए
हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पूरी तरह से पटरी से उतर गए। कुछ कोच एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जबकि कई डिब्बे बुरी तरह मुड़ गए। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, डिब्बों के मुड़ जाने से यात्रियों को निकालना बेहद जटिल हो गया। कई मामलों में बचावकर्मियों को जीवित लोगों तक पहुंचने के लिए पहले मलबा और शव हटाने पड़े।
मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने आधी रात के बाद मृतकों की संख्या 21 होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सभी जीवित बचे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि मृतकों की संख्या 100 तक भी पहुंच सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
High speed rail crash in Spain. It’s reported 5 dead so far.
Awful.
— Bernie (@Artemisfornow) January 18, 2026

