Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 13, 2025

ESIC Hospital Palghar: पालघर में बनेगा 150 बेड का ESIC सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, सरकार देगी जमीन मात्र 1 रुपये में

ESIC Hospital Palghar: महाराष्ट्र में पालघर जिले के कुंभवटी गांव में अब जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर्मचारी राज्य विमा महामंडल यानी ESIC का 150 बेड का अस्पताल बनने जा रहा है। यह अस्पताल खासतौर पर इस इलाके के श्रमिक वर्ग और सामान्य नागरिकों को ध्यान में रखकर प्रस्तावित किया गया है। इस अस्पताल के निर्माण के लिए सरकार की ओर से कुंभवटी गांव की जमीन मात्र 1 रुपये के नाममात्र भाड़े पर दी जाएगी। यह जानकारी राज्य के महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी है। Employees’ State Insurance Corporation Hospital

ESIC Hospital Palghar से हजारों श्रमिकों और नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत

बैठक में सरकारी जमीन को ESIC Hospital के लिए देने पर विस्तृत चर्चा की गई। यह जमीन लगभग 150 बेड वाले अस्पताल के लिए पर्याप्त मानी जा रही है। मंत्री बावनकुळे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस जमीन से संबंधित प्रस्ताव को तुरंत राज्य सरकार को भेजा जाए, ताकि मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पालघर जिला औद्योगिक दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहा है और यहां बड़ी संख्या में कामगार और उनके परिवार रहते हैं। इस क्षेत्र में ESIC अस्पताल की सख्त जरूरत है, जिससे यहां के श्रमिकों और उनके परिजनों को इलाज के लिए मुंबई या अन्य बड़े शहरों की ओर न भागना पड़े।

पालघर के लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करेगा ये अस्पताल

इस अस्पताल के निर्माण से ना सिर्फ स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा, बल्कि पालघर जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को भी मजबूती मिलेगी। यह कदम सरकार की ‘सर्वे संतु निरामयाः’ की सोच की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। राज्य सरकार के इस फैसले से पालघर के हजारों परिवारों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद जगी है। हम आपको बता दें कि कुछ साल पहले ही महाराष्ट्र में पालघर जिला बना है ऐसे में Palghar District में विकास की बहुत ज्यादा जरूरत है। ये अस्पताल जिले की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करेगा।

Latest News

Popular Videos