Bengaluru में एक वायुसेना अधिकारी पर हमला किया गया। साथ ही उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता भी घायल हुई हैं। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि एक बाइक सवार ने पीछे से आकर उनकी कार को रोका और कन्नड़ में गालियां दी। जब कार पर DRDO का स्टीकर देखा तब बोला, “ अच्छा, तुम DRDO वाले हो!” रिपोर्ट के अनुसार एक बाइक सवार ने उनकी कार का पीछा किया। उन्हें गाली दी और विंग कमांडर बोस पर चाबी से हमला किया, जिससे उनके सिर में चोट लग गई। बाइक सवार ने फिर पत्थर फेंका, जिससे बोस फिर से घायल हो गए। वायुसेना अधिकारी की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता पर भी हमला किया गया।
DRDO अधिकारी और ऑफिसर पत्नी पर हमला
भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी और उनकी पत्नी पर बेंगलुरु में हवाई अड्डे जाते समय हमला हुआ। विंग कमांडर आदित्य बोस को चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। उनकी पत्नी भी ऑफिसर हैं। घायल अधिकारी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। खून से लथपथ हालत में उन्होंने बताया, ‘बाइक पर सवार एक शख्स मेरी कार के पीछे से आया और कन्नड़ में गाली-गलौज करने लगा।’ इस दौरान विंग कमांडर बोस की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता ड्राइव कर रही थीं। दोनों बेंगलुरु के सीवी रमन नगर में DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे। इस बीच, खबर है कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। वायुसेना के अधिकारी ने कहा, ‘एक बाइक पीछे से आई और हमारी कार रोक दिया। वह शख्स कन्नड़ में मुझे गालियां देने लगा। जब उन्होंने मेरी कार पर DRDO का स्टिकर देखा तो कहा कि तुम DRDO वाले हो। उसने मेरी पत्नी को गाली दी, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया।’ बोस उसका सामना करने के लिए गाड़ी से उतर गए। तक तक बाइकर ने उनके माथे पर चाबी से हमला कर दिया। उसने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका, जो बोस के सिर पर जा लगा। बोस ने बताया, ‘मेरी पत्नी मुझे वहां से ले गई। शिकायत दर्ज कराने के लिए हम पुलिस स्टेशन गए, लेकिन वहां कोई त्वरित कार्यवाही नहीं हुई, न ही कोई जवाब नहीं मिला।’
वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अधिकारी ने क्या कहा
Once again— the officer confirms
👉 Attacker came PREPARED
👉 Before attacking the officer the attacker mentioned "#DRDO". @DRDO_India @HMOIndia @SpokespersonMoD
Let our forces handle this.
This needs more investigation.Surge in attacks on defence personnel cant be a… pic.twitter.com/dQ3FDW5XAy
— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) April 21, 2025