Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 22, 2025

कर्नाटक में वायुसेना अधिकारी पर हमला, खून से लथपथ हालत में बोले-भगवान मदद करें

Bengaluru में एक वायुसेना अधिकारी पर हमला किया गया। साथ ही उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता भी घायल हुई हैं। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि एक बाइक सवार ने पीछे से आकर उनकी कार को रोका और कन्नड़ में गालियां दी। जब कार पर DRDO का स्टीकर देखा तब बोला, “ अच्छा, तुम DRDO वाले हो!” रिपोर्ट के अनुसार एक बाइक सवार ने उनकी कार का पीछा किया। उन्हें गाली दी और विंग कमांडर बोस पर चाबी से हमला किया, जिससे उनके सिर में चोट लग गई। बाइक सवार ने फिर पत्थर फेंका, जिससे बोस फिर से घायल हो गए। वायुसेना अधिकारी की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता पर भी हमला किया गया।

DRDO अधिकारी और ऑफिसर पत्नी पर हमला

भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी और उनकी पत्नी पर बेंगलुरु में हवाई अड्डे जाते समय हमला हुआ। विंग कमांडर आदित्य बोस को चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। उनकी पत्नी भी ऑफिसर हैं। घायल अधिकारी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। खून से लथपथ हालत में उन्होंने बताया, ‘बाइक पर सवार एक शख्स मेरी कार के पीछे से आया और कन्नड़ में गाली-गलौज करने लगा।’ इस दौरान विंग कमांडर बोस की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता ड्राइव कर रही थीं। दोनों बेंगलुरु के सीवी रमन नगर में DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे। इस बीच, खबर है कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। वायुसेना के अधिकारी ने कहा, ‘एक बाइक पीछे से आई और हमारी कार रोक दिया। वह शख्स कन्नड़ में मुझे गालियां देने लगा। जब उन्होंने मेरी कार पर DRDO का स्टिकर देखा तो कहा कि तुम DRDO वाले हो। उसने मेरी पत्नी को गाली दी, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया।’ बोस उसका सामना करने के लिए गाड़ी से उतर गए। तक तक बाइकर ने उनके माथे पर चाबी से हमला कर दिया। उसने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका, जो बोस के सिर पर जा लगा। बोस ने बताया, ‘मेरी पत्नी मुझे वहां से ले गई। शिकायत दर्ज कराने के लिए हम पुलिस स्टेशन गए, लेकिन वहां कोई त्वरित कार्यवाही नहीं हुई, न ही कोई  जवाब नहीं मिला।’

वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अधिकारी ने क्या कहा

कार में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘कर्नाटक अब ऐसा हो गया है! इस सच्चाई पर मुझे विश्वास नहीं होता। भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे संयम दें कि मैं जवाबी कार्रवाई न करूं। अगर कल कानून-व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा।’ इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वायु सेना के अधिकारी के ऊपर हमला क्यों किया गया। क्या उकसावे की कोई कार्रवाई हुई थी? पीड़िता अधिकारी का बयान लेने की कोशिश की जा रही है। उनकी पत्नी से बात हो गई है और घटना के हालात का पता लगाने का प्रयास जारी है। इसके आधार पर पुलिस टीम की ओर से आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।

तमाशबीन लोगों ने नहीं की मदद

इसके बाद बाइक सवार ने कथित तौर पर उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका, जिससे बोस के सिर पर फिर से पत्थर लगा। वीडियो में विंग कमांडर बोस ने पूरी घटना का जिक्र किया और निराशा व्यक्त की कि मदद करने के बजाय, खड़े लोगों ने उन्हें और उनकी पत्नी को गालियां दीं। पुलिस के द्वारा औपचारिक शिकायत के बाद FIR दर्ज किए जाने की उम्मीद है। कर्नाटक की Bengaluru City Police ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। इंस्टाग्राम वीडियो में विंग कमांडर बोस के चेहरे पर चेहरे और गर्दन पर चोटों निशान और खून दिख रहा है।
इससे पहले Karnataka के बंगलुरु में ही पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या से लोग हैरत में हैं कि देश की सुरक्षा के जिम्मेदार ही अगर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा!

Latest News

Popular Videos