Doubling Farmers Income: Maharashtra में किसानों की आय को दोगुना करने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जापान की अग्रणी संस्था M2 Labo के साथ मिलकर महाराष्ट्र सरकार किसानों की दशा और दिशा दोनों बदलने वाली है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार खेती को आधुनिक बनाने के लिए पहले से ही कई योजनाएं चला रही है और अब जापानी तकनीक के सहयोग से इसमें और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि M2 Labo संस्था के साथ मिलकर मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार, मॉडल फार्म का निर्माण और ग्रीन हाउस तकनीक पर काम किया जाएगा।
Doubling Farmers Income: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए खेती में क्रांति
इससे राज्य की खेती को अधिक उन्नत, टिकाऊ और लाभकारी बनाया जा सकेगा। साथ ही, किसानों की आमदनी बढ़ाने (Doubling Farmers Income) के लिए फसल की मार्केटिंग में अनियमितताओं को भी दूर किया जाएगा ताकि किसान अपनी उपज का सही दाम हासिल कर सकें। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि खेती में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) का उपयोग करके स्मार्ट कृषि प्रणाली तैयार की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने एक नीति भी घोषित की है। जापानी तकनीक और विशेषज्ञता इस दिशा में बड़ा योगदान दे सकती है।
जापान में काम के मौके, भारतीय किसानों के लिए सुनहरा अवसर
इस साझेदारी से Society 5.0 जैसे वैश्विक मानकों को ध्यान में रखते हुए AI for Sustainable Development (A4SD) पर आधारित खेती को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि Doubling Farmers Income को संभव बनाया जा सके। यानी खेती ऐसी हो जो पर्यावरण के अनुकूल, तकनीकी रूप से उन्नत और किसानों के लिए फायदेमंद हो। बैठक के दौरान M2 Labo संस्था ने महाराष्ट्र में एक विशेष “Center of Excellence” (उत्कृष्टता केंद्र) स्थापित करने की इच्छा जताई। इस केंद्र का उद्देश्य होगा – स्मार्ट फार्मिंग के लिए जापानी और भारतीय कंपनियों को एक साथ लाना और उन्नत कृषि तकनीक को जमीन पर लागू करना। इस केंद्र के तहत “M2 स्मार्ट विलेज लाबो” नामक प्रोजेक्ट चलाया जाएगा, जो गांवों को तकनीक से जोड़कर खेती को भविष्य के अनुरूप बनाएगा।
युवाओं को मिलेगा खेती में करियर का नया रास्ता
संस्था ने एक और अनोखी पहल “जूनियर विलेज” के बारे में जानकारी दी। इस योजना के तहत ग्रामीण युवाओं को खेती के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे न केवल खेती को नया आयाम मिलेगा, बल्कि ग्रामीण युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। M2 Labo संस्था को जापान सरकार से यह अधिकार प्राप्त है कि वह भारतीय कृषि श्रमिकों को जापान में काम दिला सके। इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा हुई। यह पहल उन किसानों और मजदूरों के लिए बेहद लाभदायक हो सकती है जो बेहतर जीवन की तलाश में हैं।