Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 25, 2025

Disneyland Tragedy-मां ने की बेटे की हत्या, अमेरिका में भारतीय मूल की महिला गिरफ्तार

Disneyland Tragedy-America में भारतीय मूल की महिला पर अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है। यह घटना तब सामने आई, जब महिला तीन दिन Disneyland में छुट्टियां बिताने के बाद California के एक Motel में ठहरी थी।
आरोपी महिला, 48 वर्षीय Saritha Ramarazu ने 19 मार्च की सुबह 9:12 बजे California Police को फोन कर बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है और आत्महत्या करने के लिए गोलियां खा ली हैं। जब पुलिस Santa Anna स्थित Motel पहुंची, तो उन्होंने बच्चे को मृत पाया। कमरे में Disneyland के Souvenirs बिखरे पड़े थे और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया बड़ा चाकू भी वहीं बरामद हुआ। Saritha ने अपने बेटे के साथ Santa Anna सफर के लिए Disneyland के दो टिकट खरीदे थे। ये पास तीन दिन के थे। इसके बाद Saritha को 19 मार्च को Motel से चेक आउट कर उसके बाद अपने बेटे को उसके पिता को वापस सौंपना था। उसने ऐसा करने की बजाय पुलिस को फोन करके बताया कि उसने बेटे की हत्या कर दी है. इसके बाद खुद की जान लेने के लिए भी कुछ गोलियां खा ली हैं।

पति से नाराजगी में बेटे की हत्या

Saritha पिछले साल से अपने पति प्रकाश राजू के साथ अपने बेटे की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ रही थीं। वह चाहती थी कि बेटा उसके साथ Virginia में रहे, लेकिन Court ने बेटे की कस्टडी पिता को दे दी। उसने पति पर आरोप लगाया था कि उससे सलाह लिए बिना ही पति बेटे के सभी मेडिकल और स्कूल के फैसले खुद ही ले रहा था। उसने पहले भी कहा था कि पति शराब पीने का आदी है। Saritha Ramarazu 2018 में अपने पति प्रकाश राजू से तलाक लेने के बाद California छोड़ चुकी थी। Court ने बेटे के संरक्षण का अधिकार प्रकाश को दे दिया था, लेकिन Saritha को उससे मिलने की अनुमति थी। इसी के तहत वह बेटे को लेकर Disneyland घुमाने गई थी।

कानूनी कार्रवाई के घेरे में Saritha Ramarazu

Orange County के जिला अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, यदि Saritha दोषी साबित होती है, तो उसे अधिकतम 26 साल की सजा हो सकती है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या कई घंटे पहले की गई थी। Orange County के जिला अटॉर्नी Tod Spitzer ने कहा, “किसी बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित स्थान उसकी मां की गोद होती है, लेकिन यहां एक मां ने अपने ही बेटे की निर्दयता से हत्या कर दी।  एक बच्चे का जीवन माता-पिता के बीच के गुस्से के कारण दांव पर नहीं लगना चाहिए।”उन्होंने कहा कि गुस्सा आपको यह भूलने पर मजबूर कर देता है कि आप किससे प्यार करते हैं और आपकी क्या जिम्मेदारी है। Saritha को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Latest News

Popular Videos