Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 30, 2025

मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर नेहा कक्कड़ ने बोला था झूठ?

Neha Kakkar: Singer नेहा कक्कड़ का पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ स्टेज पर रोती हुई नजर आ रही थीं क्योंकि वो कॉन्सर्ट में तीन घंटे की देरी से पहुंची थीं। अब उस कॉन्सर्ट को लेकर रैपर पेस डी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। सिंगर नेहा कक्कड़ को पिछले महीने उस वक्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने ही कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। 3 घंटे की देरी के बाद नेहा कक्कड़ स्टेज पर जब आईं, तो वो रोती हुई दिखाई पड़ीं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो बहुत वायरल हुआ। ट्रोलिंग के बीच नेहा कक्कड़ ने देर से आने की सफाई पेश करते हुए सारा ठीकरा ऑर्गनाइजर्स पर फोड़ दिया था। अब उस इवेंट को लेकर रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने कहा कि नेहा कक्कड़ ने झूठ बोला था। उनका कहना है कि नेहा कक्कड़ ने कॉन्सर्ट से पहले बहुत नखरे दिखाए थे और गाना गाने से मना कर दिया था।

नेहा कक्कड़ को कॉन्सर्ट में क्यों हुई थी देरी

Neha Kakkar: सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया, “नेहा के उस कंपनी के साथ दो शोज थे। उनका पहला शो सिडनी में था, जिसमें 1500-2000 लोग पहुंचे थे और वो शो बहुत अच्छे से हुआ था। दूसरा शो अगले दिन मेलबर्न में था जिसमें 700 लोग आए थे और ये वही शो था जिसमें वो तीन घंटे देरी से आई थीं। भीड़ उनपर बहुत गुस्सा थी क्योंकि वो घंटों से इंतजार कर रही थी।” उन्होंने बताया कि नेहा कक्कड़ ने 700 लोगों के सामने गाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि वो तब तक स्टेज पर नहीं जाएंगी जबतक स्टेडियम भरा नहीं होगा। नेहा ने दावा किया था कि ऑर्गनाइजर्स उनके पैसे लेकर भाग गए हैं, स्टेज पर साउंड चेक नहीं था क्योंकि ऑर्गनाइजर्स ने साउंड इंजीनियर्स को भी पैसे नहीं दिए थे। साउंड वाले दावे पर रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि नेहा की परफॉर्मेंस से पहले एक ओपनिंग एक्ट हुआ था। सभी ने अच्छे से परफॉर्म किया था, इसलिए साउंड सेटअप ठीक था।

नेहा के दावे को बताया झूठ

Neha Kakkar: पेस डी और रंधावा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में ये कॉमन है कि अगर कोई आर्टिस्ट आपके देश में आ रहा है तो उसका पूरा पेमेंट पहले ही हो जाता है, आर्टिस्ट के ऑस्ट्रेलिया आने से पहले। दोनों ने कहा कि मेलबर्न में नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट में भीड़ नहीं आई थी जिसकी वजह से ऑर्गनाइजर्स को 500,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का नुकसान हुआ। अब इवेंट प्लानर विक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि असल वजह कुछ और ही थी और नेहा झूठ बोल रही थीं। विक्रम,  जिन्होंने रैपर पेस डी के साथ मिलकर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न शो प्लान किया था, उन्होंने बताया कि नेहा को वहां परफॉर्म करने में परेशानी हो रही थी क्योंकि भीड़ सिर्फ 700 लोगों की थी, जो उन्हें कम लगी। सिद्धार्थ कनन से बातचीत में विक्रम ने बताया, ‘भीड़ पूरी तरह से तैयार थी, लोग जोश में थे और नेहा का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वो 10 बजे स्टेज पर आईं, जबकि शो का टाइम 7:30 बजे तय था, यानी ढाई घंटे की देरी हो गई। इससे लोग बहुत नाराज और गुस्सा हो गए। ऑस्ट्रेलिया में लोग अपने टाइम की बहुत कदर करते हैं। कई लोग फैमिली के साथ खासतौर पर आए थे। कुछ ने तो AUD 300 यानी लगभग 15 से 16 हजार रुपए के टिकट भी खरीदे थे।

भीड़ जमा होने का इंतजार कर रही थीं

Neha Kakkar: पेस डी ने कहा, ‘मैंने उनसे सब कुछ पूछा। वो बहुत अच्छे और सच्चे इंसान हैं। तब मुझे पता चला कि नेहा समय पर नहीं आईं और उन्होंने बार-बार देर की। वो बार-बार कहती रहीं कि मैं अभी नहीं जाऊंगी, मैं ये नहीं करूंगी, सिर्फ 700 लोग? जब तक और लोग नहीं आते और जगह भरती नहीं, मैं परफॉर्म नहीं करूंगी।’
उन्होंने ये भी कहा कि, ‘ये बहुत बड़ा शो था, पूरा टेक्निकल सेटअप तैयार था। ओपनिंग एक्टर्स  ने परफॉर्म भी किया। उनका माइक और पूरा सिस्टम तैयार था। तो जो बातें नेहा कह रही हैं, वो सही नहीं लग रही क्योंकि हमने अपनी आंखों से देखा कि सब कुछ पहले से सेट था।’

Latest News

Popular Videos