Neha Kakkar: Singer नेहा कक्कड़ का पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ स्टेज पर रोती हुई नजर आ रही थीं क्योंकि वो कॉन्सर्ट में तीन घंटे की देरी से पहुंची थीं। अब उस कॉन्सर्ट को लेकर रैपर पेस डी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। सिंगर नेहा कक्कड़ को पिछले महीने उस वक्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने ही कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। 3 घंटे की देरी के बाद नेहा कक्कड़ स्टेज पर जब आईं, तो वो रोती हुई दिखाई पड़ीं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो बहुत वायरल हुआ। ट्रोलिंग के बीच नेहा कक्कड़ ने देर से आने की सफाई पेश करते हुए सारा ठीकरा ऑर्गनाइजर्स पर फोड़ दिया था। अब उस इवेंट को लेकर रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने कहा कि नेहा कक्कड़ ने झूठ बोला था। उनका कहना है कि नेहा कक्कड़ ने कॉन्सर्ट से पहले बहुत नखरे दिखाए थे और गाना गाने से मना कर दिया था।
Singer Neha Kakkar was left in tears after facing backlash for arriving three hours late at her Melbourne concert. While some fans cheered, others chanted “Go back!” A viral Reddit video shows Neha apologizing on stage, saying she had never made anyone wait like this before and… pic.twitter.com/PTtahsFwVT
— The CSR Journal (@thecsrjournal) March 25, 2025