Covid 19: देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में Covid 19 से पहली मौत की पुष्टि हुई है, जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट
Covid 19: Ministry Of Health And Family Welfare की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। Covid की इस लहर में राजधानी में यह पहली मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना से हुई मरीज की मौत से पहले पेट में असहनीय दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में Acute Intestinal Obstruction पाया गया, जिसके बाद तुरंत Laparotomy (पेट की सर्जरी) की गई। ऑपरेशन के बाद जब रूटीन टेस्ट किए गए, तो Covid की पुष्टि हुई। मरीज को पहले से कोई कोरोना के लक्षण नहीं थे।
राष्ट्रीय राजधानी में Covid के 294 नए मामले दर्ज
Covid 19: इसके साथ ही राजधानी में Covid के 294 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। दिल्ली में एक दिन में 56 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की बात करें तो ये संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है। देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 15 हो गई है, इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हैं। पिछले कुछ दिनों से यह संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आशंका है कि संक्रमण एक बार फिर गंभीर रूप ले सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों की सफाई जैसे एहतियाती उपायों का पालन करने की अपील की है। साथ ही बुजुर्गों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग, इलाज और आइसोलेशन की व्यवस्थाओं में फिर से तेजी लाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है और जैसे-जैसे सूचना मिल रही है, प्रशासन अपनी रणनीति में बदलाव कर रहा है।
Covid भारत में पहली बार 2020 में आया
भारत में Covid के पहले मामले 30 जनवरी 2020 को केरल के तीन शहरों में सामने आए थे, जिसमें तीन भारतीय मेडिकल छात्र शामिल थे जो महामारी के केंद्र वुहान से लौटे थे। केरल में 23 मार्च को और देश के बाकी हिस्सों में 25 मार्च को Lockdown की घोषणा की गई। सितंबर में संक्रमण दर में गिरावट शुरू हुई। अब 4 साल बाद एक बार फिर देशभर में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। केरल, महाराष्ट्र समेत अन्यराज्यों में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद काफी लोगों के मन में ये सवाल है किक्या कोरोना की नई लहर आ रही है?
डरे नहीं, पर अलर्ट रहें
Covid 19: देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। अभी निगरानी में रखे गए Varient को कैटिगराइज किया गया है, जिसे Varient Of Monitoring नाम दिया गया है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक यदि Covid की चौथी लहर आती है तो उसका असर 21 से 28 दिन तक रहेगा। राहत की बात ये है कि ये लहर दूसरी लहर की तरह जानलेवा नहीं होगी।
देश में कोरोना का क्या है हाल
Covid 19: देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 2710 हैं, पिछले 24 घंटे में 511 मामले सामने आए हैं। 255 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 7 लोगों की मौत हुई है। जनवरी 2025 से अब तक 1170 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए, राजस्थान में 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। केरल इसके सबसे अधिक मामले मिले हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1147 हो गया है। बिहार में भी कोरोना के प्रकोप दिखने लगा हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है। एक जूनियर डॉक्टर समेत 7 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
The mysterious death of Alauddin Sheikh aka Alai Sheikh (30) in Jharkhand, a migrant worker from Murshidabad, sparked intense unrest in Beldanga on Friday....
India’s higher education system, long seen as a gateway to economic mobility, is facing renewed scrutiny after a new report revealed a stark mismatch...