दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में ज्वैलरी दुकानों को निशाना बनाने वाले एक शातिर जोड़े को गिरफ्तार किया है। अमृतसर के रहने वाले राजीव (35) और सान्या (34) पिछले कई महीनों से खुद को ग्राहक बनाकर दुकानों में घुसते और मौका मिलते ही गहनों पर हाथ साफ कर देते थे। यह जोड़ी अब तक दिल्ली के सात बड़े बाजारों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है।
ऐसे दिया वारदातों को अंजाम
पुलिस के अनुसार यह जोड़ा बेहद योजनाबद्ध तरीके से चोरी करता था। ये पहले दुकानदार से गहनों की जानकारी लेते, बातों में उलझाते और फिर मौका देखकर कीमती आभूषण चुरा लेते। यह पूरा काम इतनी सफाई से होता कि दुकानदार को कई बार घंटों बाद पता चलता कि चोरी हुई है।
CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सुराग
हालिया वारदातों के दौरान एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस जोड़े की हरकतें रिकॉर्ड कर लीं। फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों को ट्रैक किया और द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
चोरी का सामान और नकदी बरामद
गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सोने की अंगूठी, एक लॉकेट, सोने की बालियों की एक जोड़ी और लगभग ₹8,000 नकद बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि अप्रैल 2025 से अब तक यह जोड़ा सात बार अलग-अलग बाजारों में चोरी कर चुका है।
इन इलाकों में की गई थी वारदातें
-
बुराड़ी
-
पश्चिम विहार
-
आईएसबीटी मोनेस्ट्री मार्केट
-
लाजपत नगर
-
खान मार्केट
-
द्वारका