app-store-logo
play-store-logo
January 9, 2026

New Delhi: 17 साल की नेशनल शूटर ने अपने कोच अंकुश भारद्वाज पर लगाया यौन शोषण का गंभीर आरोप

The CSR Journal Magazine
नई दिल्ली/फरीदाबाद: भारतीय खेल जगत एक ऐसे विवाद में फंस गया है जिसने सबको हैरान कर दिया। 17 वर्षीय नेशनल लेवल महिला पिस्टल शूटर ने अपने ही कोच अंकुश भारद्वाज पर गंभीर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामले के सामने आने के बाद कोच को नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने निलंबित कर दिया है, जबकि पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है।

 नेशनल मैच के बाद कोच ने की अनुचित हरकत

घटना 16 दिसंबर, 2025 की बताई जा रही है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल लेवल मुकाबले के बाद कोच अंकुश भारद्वाज ने उसे सूरजकुंड स्थित होटल में मैच पर चर्चा करने के बहाने बुलाया। शुरुआत में कोच ने उसे होटल की लॉबी में मिलने को कहा, लेकिन बाद में दबाव डालकर अपने कमरे में ले गया।

 मदद का बहाना बना यौन शोषण

पीड़िता ने बताया कि कोच ने उसके कंधे और पीठ में दर्द का बहाना बनाकर उसे मदद के लिए लेटने को कहा। इसके बाद, कोच ने कथित रूप से अश्लील हरकतें की और जब पीड़िता ने विरोध किया तो वह पीछे हटा। घटना के दौरान कोच ने धमकी भी दी, “याद रखना, कुछ नहीं हुआ है। सामान्य व्यवहार करो, वरना मैं तुम्हारे परिवार और करियर को बर्बाद कर दूंगा।”

पहले भी असहज घटनाएं, शूटरों में डर

शिकायत में एक और घटना का जिक्र है। 10 दिसंबर, 2025 को मोहाली में एक Airbnb में ठहरी हुई महिला शूटरों के कमरे में कोच बिना बताए घुस गया और उनके बेड पर लेट गया। इस घटना से शूटर और उनकी सहेलियां काफी डर गई थीं।

 FIR दर्ज, कोच हुआ सस्पेंड

पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को 4 जनवरी को दी। इसके बाद परिवार ने फरीदाबाद की महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए POCSO एक्ट की धारा 6 और IPC 351(2) के तहत जांच शुरू कर दी।
NRAI ने तुरंत कदम उठाते हुए अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया। NRAI के सचिव पवन कुमार सिंह ने कहा, “जांच पूरी होने तक वह किसी भी कोचिंग गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।”

खेल जगत के बड़े नाम पर आरोप, नैतिकता पर सवाल

अंकुश भारद्वाज भारतीय शूटिंग टीम के कोच और कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट हैं। उनकी पत्नी अंजुम मौदगिल भी दो बार की ओलंपियन रह चुकी हैं। भारद्वाज मोहाली में साल्वो शूटिंग रेंज भी चलाते हैं।
एनआरएआई ने हाल ही में उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 के 37 सदस्यीय कोचिंग टीम में शामिल करने की सिफारिश की थी। ऐसे में उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप ने खेल जगत में नैतिकता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 परिवार ने मांगी न्याय की गुहार

पीड़िता के परिवार ने प्रशासन से होटल के CCTV फुटेज तुरंत कब्जे में लेने की अपील की है ताकि किसी तरह के सबूत छेड़छाड़ को रोका जा सके। परिवार का कहना है कि आरोपी कोच काफी रसूखदार है और उन्हें डर है कि वह जांच को प्रभावित कर सकता है।

पहले भी विवाद में रहे अंकुश

अंकुश भारद्वाज का नाम पहले भी विवादों में रहा है। 2010 में उन्होंने अपने करियर के दौरान बीटा-ब्लॉकर के इस्तेमाल के कारण डोपिंग प्रतिबंध का सामना किया था।
हालांकि, इस बार मामले की गंभीरता के कारण खेल जगत और प्रशासन दोनों चौकन्ने हैं। पीड़िता और उसका परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पूरा देश अब इस शॉकिंग मामला की जांच की निगरानी कर रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos