app-store-logo
play-store-logo
November 11, 2025

Delhi Blast के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा High Alert पर, हरियाणा में पदयात्रा के दौरान भीड़ से टूटा छज्जा

The CSR Journal Magazine
हरियाणा में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने अब उनकी सुरक्षा के लिए पांच कंपनियां तैनात की हैं, जिनमें हरियाणा पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल हैं।

भीड़ के वजन से छज्जा टूटा, कई लोग घायल

यह पदयात्रा 11 नवंबर को चौथे दिन में पहुंच गई। सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा फरीदाबाद पार कर पलवल जिले में दाखिल हुई। आज पूरे दिन यह यात्रा पलवल के विभिन्न गांवों में निकाली जा रही है। श्रद्धालु जगह-जगह फूल-मालाएं लेकर स्वागत कर रहे हैं। हर गांव में हजारों की भीड़ उमड़ रही है।
सोमवार को यात्रा के दौरान एक हादसा भी हुआ। फरीदाबाद में शास्त्री के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण एक मकान का छज्जा टूट गया। बताया जा रहा है कि दर्जनों लोग उस छज्जे पर चढ़कर शास्त्री के दर्शन करने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक छज्जा गिर गया। हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा अलर्ट

दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने धार्मिक आयोजनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए थे। उसी के बाद हरियाणा पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को “संवेदनशील धार्मिक आयोजन” के रूप में चिन्हित किया है। फरीदाबाद और पलवल जिलों में पुलिस और खुफिया विभाग की जॉइंट टीमों को लगाया गया है।

5 कंपनियों की सुरक्षा तैनाती: डीएसपी-लेवल की निगरानी

सूत्रों के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में हरियाणा पुलिस की 5 कंपनियां, बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और ड्रोन यूनिट्स भी लगाई गई हैं। इन टीमों की डीएसपी-लेवल अधिकारी सीधे निगरानी कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग पर भीड़ नियंत्रण, रूट डायवर्जन, और मेडिकल टीमों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, प्रशासन के लिए चुनौती

धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता इस कदर बढ़ चुकी है कि हर गांव में उनके दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं। हालांकि, इतनी बड़ी भीड़ के बीच ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। कई जगहों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

आयोजन समिति ने दी सफाई

बागेश्वर धाम की आयोजन समिति ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। समिति ने बताया कि छज्जा टूटने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन यात्रा को शांति और अनुशासन के साथ जारी रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे धार्मिक आस्था दिखाएं लेकिन सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा ने जहां लाखों लोगों को जोड़ने का काम किया है, वहीं इसने प्रशासनिक सतर्कता की भी परीक्षा ली है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा इस बात का संकेत है कि श्रद्धा और सुरक्षा दोनों को संतुलित रखना जरूरी है। उत्साह के बीच थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए प्रशासन और श्रद्धालुओं दोनों को संयम बरतना होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos