Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 16, 2025

इंटरनेशनल ट्रैवल अब होगा महंगा! आज से राजधानी एयरपोर्ट पर नए नियम लागू

Delhi Airport User Charges 2025: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से उड़ान भरने वाले इंटरनेशनल यात्रियों को अब अपनी यात्रा के लिए अधिक जेब ढीली करनी होगी। आज 16 अप्रैल 2025 से दिल्ली एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए यूजर चार्ज (User Development Fee) में भारी इजाफा कर दिया है। डोमेस्टिक यात्रियों के यूजर चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Delhi Airport User Charges 2025: इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को अब 659 रुपये चुकाने होंगे, जो कि पहले के मुकाबले 404 प्रतिशत ज़्यादा है। बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए यूजर चार्ज 810 रुपये निर्धारित किया गया है, जो 528 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। वहीं International Arrival पैसेंजर्स को अब इकोनॉमी क्लास के लिए 275 रुपये, और बिजनेस क्लास के लिए 345 रुपये User Charge देना होगा। डोमेस्टिक डिपार्चर के लिए User Charhe अब भी 129 रुपये और अराइवल पर 56 रुपये बना रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिलहाल डोमेस्टिक चार्ज में वृद्धि को खारिज कर दिया है।

AERA ने दी मंजूरी, टिकट की क़ीमत पर असर

Delhi Airport User Charges 2025:  दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इन दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) को भेजा था। एरा ने प्रस्ताव की समीक्षा के बाद इन्हें संचालन और क्वालिटी मेंटेन करने के उद्देश्य से जरूरी बताते हुए मंजूरी दी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, बढ़ी हुई फीस से रेवेन्यू जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस फैसले का सीधा असर इंटरनेशनल टिकट की कीमत पर पड़ेगा। यात्रियों को अब एयरलाइन टिकट बुक करते समय पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है।

भविष्य में डोमेस्टिक यात्री भी दायरे में

Delhi Airport User Charges 2025: दिल्ली एयरपोर्ट की यह कोशिश थी कि डोमेस्टिक यूजर चार्ज में भी बढ़ोतरी हो, लेकिन AERA ने इस मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दिल्ली एयरपोर्ट का 80 प्रतिशत ट्रैफिक डोमेस्टिक यात्रियों का होता है, और इसका सीधा असर बड़े वर्ग पर पड़ सकता है। 2025 तक डोमेस्टिक पैसेंजर्स में 5.26 फ़ीसदी वृद्धि का अनुमान है। 2027 तक यह आंकड़ा 6.72 फ़ीसदी तक पहुंच सकता है। वहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स में 2026 तक 5.3 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।

पैसेंजर्स ने अपने ही पैर में मारी कुल्‍हाड़ी, इस फ्री सर्विस पर लगेगा चार्ज

No Free Service at Airport: देश के सभी एयरपोर्ट पर जल्‍द ही एक ऐसी सर्विस के लिए पैसेंजर्स को फीस का भुगतान करना पड़ सकता है, जो सर्विस अभी तक फ्री उपलब्‍ध थी। इस बाबत DGCA ने एयरलाइंस से बात कर नई पॉलिसी भी तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, नई पॉलिसी व्‍हीलचेयर सर्विस को लेकर बनाई जा रही है। अभी तक सभी एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स को व्‍हीलचेयर की फ्री सर्विस उपलब्‍ध करा रही हैं। नई पॉलिसी के तहत, अब व्‍हीलचेयर की फ्री सर्विस वरिष्‍ठ नागरिकों तक ही सीमित रहेगी। 60 साल से कम उम्र के पैसेंजर्स को व्‍हीलचेयर की फ्री सुविधा पाने के लिए कुछ निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा। इनके इतर सभी पैसेंजर्स को व्‍हीलचेयर की सुविधा लेने के लिए निर्धारित शुल्‍क का भुगतान करना होगा। एविएशन मिनिस्‍ट्री के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, एयरपोर्ट पर व्‍हीलचेर की कमी की शिकायतों को देखने के बाद तमाम एयरपोर्ट पर एक सर्वे कराया गया था। इस सर्वे में पता चला कि ज्‍यादातर पैसेंजर्स टर्मिनल में लगने वाली लंबी लाइनों से बचने के लिए व्‍हीलचेयर का ऑप्‍शन ऑप्‍ट कर रहे हैं। इस वजह से जिन पैसेंजर्स को असल में व्‍हीलचेयर की जरूरत है, उन्‍हें यह सुविधा मिल ही नहीं पा रही है। इस समस्‍या को देखते हुए DGCA ने व्‍हीलचेयर पर फीस लगाने की मांग को स्‍वीकार कर लिया है।

व्‍हीलचेयर पर फीस को लेकर एयरलाइंस का क्‍या है कहना

No Free Service at Airport: सभी सीनियर एयरलाइंस के अनुसार, सभी एयरलाइंस के पास अपना एक आकलन है कि रोजाना उनकी फ्लाइट से कितने बीमार और बुजुर्ग यात्री सफर करते हैं, जिनको वास्‍तव में व्‍हीलचेयर की जरूरत है। इसी जरूरत के आधार पर एयरलाइंस ने व्‍हीलचेयर सर्विस प्रोवाइडर के साथ अनुबंध किया है। अनुबंध की सीमा से अधिक व्‍हीलचेयर का इस्‍तेमाल करने पर एयरलाइंस को भारी फीस भरनी पड़ती है। बहुत से मामलों में ऐसा देखा गया है युवा पैसेंजर्स सिर्फ Check In, Security और Boarding की लाइनों से बचने के लिए व्‍हीलचेयर का इस्‍तेमाल करते हैं। जब उन्ही व्हीलचेयर्स के लिए इन्हें अतिरिक्त चार्ज भरना पड़ेगा तब शायद इनके पैर ख़ुदबख़ुद चलने लगेंगे।

Latest News

Popular Videos