यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित 2 दिवसीय सम्मेलन के लिए 18 देशों के 40 विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अखिल भारतीय परिषद अवध प्रांत के अंतर्गत विश्व विद्यार्थी युवा संगठन (WOSY) लखनऊ चैप्टर के प्रतिनिधि प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित 2 दिवसीय सम्मेलन (संस्कृति और स्थिरता पर वैश्विक संवाद) के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से रवाना हुए। इस सम्मेलन में 18 देशों (भारत, श्रीलंका,अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नामीबिया,सूडान,माली,केन्या,नेपाल,म्यांमार और मॉरिसस समेत 40 देशों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। राज्य मंत्री प्रदेश सरकार दानिश आजाद अंसारी ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया।
प्रयागराज महाकुंभ यात्रा को लेकर विदेशी छात्रों में दिखा उत्साह
प्रयागराज महाकुंभ यात्रा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। बांग्लादेशी छात्र अर्णव चक्रवर्ती और श्रीलंका की मधुशानी ने बताया कि यात्रा को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं क्यूंकि महाकुंभ 144 सालों में एक बार आता है और यह भारतीय सभ्यता को करीब से जानने का अच्छा अवसर है। पूरे कार्यक्रम का आयोजन विश्व छात्र और युवा संगठन(WOSY) द्वारा किया गया है जो एक वैश्विक मंच है। सीमाओं से परे छात्रों को जोड़ने और अनुभवों को साझा करने के लिए WOSY प्रतिबद्ध है।
सम्पूर्ण विश्व में हो रहा प्रयागराज Mahakumbh का गौरवगान
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विदेशी छात्रों को रवाना करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व में प्रयागराज महाकुंभ का गौरवगान हो रहा है। शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन है कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान करने से जहां व्यक्ति को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है, वहीं दूसरी ओर उसे मरणोपरांत मोक्ष मिल जाता है। दानिश आजाद अंसारी के इन शब्दों ने विदेशी छात्रों का और भी उत्साहवर्धन किया।
The landscape of Indian entrepreneurship is witnessing a significant transformation, with women now at the helm of nearly one in every four micro, small,...
Taking the potential threat of H5 Avian Influenza (bird flu) seriously significant measures has been taken by the UP government. Uttar Pradesh Chief Minister...