सीएसआर से रांची का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा मॉडल स्वास्थ्य केंद्र
भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए कॉर्पोरेट लगातार राज्य सरकारों के साथ काम कर रहा है, वहीं आखिरी व्यक्ति तक हेल्थ सर्विसेस पहुंचे जिसके लिए जिला प्रशासन लगातार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और भी अत्याधुनिक बनाने में जुटा हुआ है, इसी कड़ी में रांची सबसे अग्रसर है। सीएसआर की मदद से रांची के बेड़ों प्रखंड में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है। यानि अब सामुदायिक स्वास्थ्य बनेगा मॉडल। हालही में रांची जिला प्रशासन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया। रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे और HPCL के डीजीएम सुमंत झा ने यह एमओयू साइन किया। बेड़ों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र में विकसित करने के लिए CSR (Corporate Social Responsibility) के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) ने 1.46 करोड़ की राशि प्रदान करेगी। इस सीएसआर की मदद से बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
मॉडल स्वास्थ्य केंद्र में कैसी होंगी सुविधाऐं
बेड़ों के इस मॉडल स्वास्थ्य केंद्र पर Indian Public Health Standards के तहत आधुनिक मेडिकल इक्विपमेंट्स, अत्याधुनिक सुविधाएं और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एएनएम की सुविधाओं के लिए सीएसआर के तहत 50 स्कूटी भी खरीदी जाएगी जो कि यह एएनएम को सपोर्ट करेंगे और एएनएम की स्वास्थ कर्मी ग्रामीण इलाकों में और गांव-गांव घूमकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाने का काम शुरू भी हो चुका है और आम जनता को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने शुरू हो जाएंगे। एमओयू साइन करने के बाद रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने एचपीसीएल का धन्यवाद देते हुए कहा कि बड़ों का मॉडल सीएचसी आने वाले 6 महीनों में तैयार हो जाएगा जो कि पूरे रांची के लिए नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए एक मिसाल होगा।


