Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 12, 2025

Railway Station Crowd Management Holi: होली व अन्य त्योहारों पर रेलवे अपनाएगा महाकुंभ के क्राउड मैनेजमेंट के तरीके

Railway Station Crowd Management Holi: पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े मानवीय समागम, महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में 45 दिन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। प्रयागराज रेल मंडल ने रिकॉर्ड 16780 ट्रेनों का संचालन कर लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने का काम किया। महाकुंभ में प्रयागराज रेल मंडल के 9 स्टेशनों पर अपनाये गये क्राउड कंट्रोल के तरीकों को अब भारतीय रेल होली (Indian Railways – NCR) व अन्य प्रमुख त्योहारों पर देश के बड़े स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण (Railway Station Crowd Management in Holi) के लिए उपयोग में लाएगा। होली के त्योहार पर भीड़ नियंत्रण को लेकर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिए गया है कि अधिक भीड़ वाले स्टेशनों पर Mahakumbh की तरह होल्डिंग एरिया, नियंत्रित प्रवेश, सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोलिंग और डिजिटल कम्युनिकेशन उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।

महाकुंभ के सफल भीड़ मैनेजमेंट के तरीकों का होली के त्यौहार में होगा उपयोग

भारतीय रेलवे ने उच्च स्तरीय बैठक में होली व अन्य प्रमुख त्योहारों में देश के अधिक भीड़ वाले 60 रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ में प्रयागराज रेल मंडल के सफल क्राउड मैनेजमेंट के तरीकों का उपयोग करने का निर्णय लिया है। प्रयागराज रेल मंडल के एसपीआरओ अमित मालवीय (SPRO Prayagraj Amit Malviya) ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर कई जरूरी निर्णय लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आनंद विहार, सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली जैसे अधिक भीड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त वेटिंग रूम या होल्डिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही त्योहारों के दौरान महाकुम्भ की तरह प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित तरीके से भेजने, क्राउड मैनेजमेंट के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद से भीड़ के दबाव पर नजर रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही रेलवे के कर्मचारियों और रेलवे पुलिस के जवानों को वॉकी टॉकी, अनाउंसमेंट के जरिये निर्देशित करने और इसके लिए स्टेशनों पर कंट्रोल टावरों को अत्याधुनिक तकनीक से युक्त करने का भी निर्णय लिया गया है। Railway Station Crowd Management Holi

Railway Station Crowd Management Holi: होली पर नियंत्रित तरीके से मिलेगा स्टेशन परिसर में प्रवेश

भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर स्टेशन परिसर में किसी तरह की भगदड़ से बचने के लिए क्राउड मैनेजमेंट के विशेष प्रबंध करने की गाइड लाइन भी जारी की है। जिसके अनुसार त्योहारों या अधिक भीड़ वाले अवसरों पर स्टेशन परिसर में केवल आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को सीधे अलग गेट से प्रवेश दिया जाए। आनारक्षित या बिना टिकट वाले यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोक कर उनकी ट्रेन आने के समय ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जाए। स्टेशन मास्टर भीड़ के मुताबिक टिकट जारी करने की संख्या को नियंत्रित कर सकेंगे। साथ ही रेलवे कर्मचारियों को विशेष आइडेंटिटी कार्ड के जरिये प्रवेश मिलेगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर रेल कर्मचारियों के लिए विशेष यूनिफार्म भी डिजाइन करने का भी सुझाव दिया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर 20 फिट और 40 फिट चौड़े फुटओवर ब्रिज बनाने का भी निर्णय लिया गया है। Railway Station Crowd Management Holi

Latest News

Popular Videos